Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: मेड के साथ एक साल की मासूम 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही, वीडियो वायरल

ग्रेनो वेस्ट की हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसाइटी के टावर आई की लिफ्ट में मासूम बच्ची अपनी मेड के साथ 30 मिनट तक फंसी रही. अंधेरा और गर्मी होने के कारण मासूम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि मेड ने लिफ्ट का अलार्म भी बजाया लेकिन काफी देकर तक उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया.

मेड के साथ लिफ्ट में फंस गई एक साल की मासूम मेड के साथ लिफ्ट में फंस गई एक साल की मासूम
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बार फिर लिफ्ट में फंसने का मामला सामने आया है. हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी की लिफ्ट में एक मासूम बच्ची अपनी मेड के साथ करीब 30 मिनट तक फंसी रही. मेंटेनेंस टीम और सोसायटी के लोगों ने किसी तरह से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

इस दौरान बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में फंसने के बाद अलार्म बजने के बाद भी उन्हें मदद मिलने में काफी समय लगा. 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने किसी तरह दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में फंसी लिफ्ट

बता दें, हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी के आई टावर में अभिषेक कुमार फ्लैट नंबर 1302 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार शाम 4:45 पर जब उनकी एक साल की बच्ची मेड के साथ लिफ्ट से नीचे जा रही थी. तभी लिफ्ट 13वीं और 12वीं मंजिल के बीच में पावर कट होने से रुक गई.

मेड ने बाहर निकालने के लिए लिफ्ट का अलार्म बजाया. लेकिन काफी देर तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली और मासूम जोर-जोर से रोने लगी. करीब 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से बाहर निकाला.  

कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची और मेड को निकाला गया

हवेलिया वैलेंसिया होम्स सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) विनय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बिल्डर से हैंडोवर मिला है. बच्ची के पिता अभिषेक कुमार ने बच्ची आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही मेंटेनेंस के अच्छे रुपये देने के बाद भी यहां रहने वाले लोगों को अच्छी सुविधा नहीं मिल रही है. इस घटना के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों में बिल्डर को लेकर गुस्से का माहौल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement