Advertisement

मां-बाप का नहीं रखा ध्यान तो संपत्ति से बच्चे धो बैठेंगे हाथ, योगी सरकार बना रही नया कानून

अब यूपी में माता-पिता को परेशान किए जाने पर उनके बच्चों को संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है. योगी सरकार नया नियम बना रही जिसके बाद बुजुर्ग मां-बाप ऐसी संतानों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर सकते हैं जो उनका ख्याल नहीं रखते हैं. बच्चों को संपत्ति से बेदखल कराने में पुलिस भी बुजुर्ग की मदद करेगी.

योगी सरकार बना रही नया कानून (तस्वीर - यूपी सूचना विभाग) योगी सरकार बना रही नया कानून (तस्वीर - यूपी सूचना विभाग)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बुजुर्ग मां-बाप को परेशान करने वाली संतानों के लिए संपत्ति पर अधिकार से जुड़ी नियमावली में संशोधन करने जा रही है. इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण नियमावली 2014 को संशोधित किया जाएगा जिसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. 

30 दिन में संपत्ति से बेदखल करने का होगा अधिकार

समाज कल्याण विभाग वकीलों से सलाह लेने के बाद इस नए नियमावली को योगी आदित्यनाथ के सामने पेश कर देगा. इस प्रस्ताव में बुजुर्ग मां-बाप को परेशान करने वाली संतानों और रिश्तेदारों को संपत्ति से बेदखल करने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा रहा है. 30 दिन के अंदर संपत्ति से संतान को बेदखल किया जा सकेगा और इसमें पुलिस भी माता की मदद करेगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण नियमावली 2014 बनाई गई है. यह केंद्र सरकार द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 पर आधारित है जिसकी नियमावली 2014 में जारी की गई थी.

इस नियम के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भरण पोषण अधिकार का गठन किया गया है. ऐसे में राज्य में सप्तम विधि आयोग ने पुराने नियमावली को उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम नहीं बताया था जिसके बाद नियमावली के नियम 22 (क) 22 (ख) और 22 (ग) को बढ़ाने की सिफारिश की गई थी.

इसके बाद इसमें वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान न रखने पर बच्चों या रिश्तेदारों को उस संपत्ति से बेदखल करने की प्रावधान की बात की गई है जो वरिष्ठ नागरिकों का कानूनी अधिकार भी है. बेदखली के लिए आवेदन प्रधिकरण के समक्ष भी किया जा सकता है.

Advertisement

संपत्ति पर कब्जा दिलाने में पुलिस करेगी मदद

इस प्रस्ताव के तहत वरिष्ठ नागरिक अपनी संपत्ति से संतानों को बेदखल करने के लिए प्रधिकरण को अपना आवेदन दे सकते हैं. अगर आवेदन दे पाने में असमर्थ हैं तो किसी संस्था की ओर से आवेदन दाखिल किया जा सकता है. प्रधिकरण या ट्रिब्यूनल को यह अधिकार होगा कि वह बेदखल का आदेश जारी कर सके.

इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति आदेश जारी होने के बाद 30 दिनों के अंदर वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति से खुद को बेदखल नहीं मानता है तो अधिकरण या ट्रिब्यूनल बुजुर्गों को संपत्ति पर कब्जा दिलाने में मदद करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement