Advertisement

मां की प्रेम कहानी से गुस्सा हुआ बेटा, मॉर्निंग वॉक पर निकले Lover को मारी गोली

UP News: यूपी के बरेली में एक महिला के लव अफेयर से उसके बेटे इतने खफा हुए कि मां के लवर को गोली मार दी. इस वारदात को बेटों ने बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया. इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. उधर, गोली लगने से घायल हुए युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने अपनी आपबीती भी बताई है.

मां के प्रेमी को बेटों ने मारी गोली (सांकेतिक तस्वीर) मां के प्रेमी को बेटों ने मारी गोली (सांकेतिक तस्वीर)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

अक्सर ऐसे तमाम किस्से सामने आते रहते हैं जिनमें माता-पिता या रिश्तेदार प्यार अपने बच्चों के प्यार को कबूल नहीं करते. रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ में भी ऐसी कहानियां खूब देखने को मिलती हैं, लेकिन यूपी के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला आया है. 

बरेली के थाना सीबीगंज में मां की प्रेम कहानी से खफा बेटों ने घात लगाकर उसके प्रेमी को सुबह के वक्त गोली मार दी और फरार हो गए. उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस वारदात में घायल विकास ने बताया कि उसका क्षेत्र की एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी महिला के बेटों को हो गई थी.

Advertisement

महिला के बेटों ने तमंचे से फायरिंग की

इसी बात को लेकर महिला के बेटे रंजिश मानने लगे थे. युवक ने बताया कि वो रोज सुबह टहलने जाता है. तभी घात लगाकर महिला के बेटों ने तमंचे से फायरिंग की. इसमें एक उसके गोली पेट में लगी. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

हम दोनों 6 से 7 महीने साथ भी रहे

घायल युवक ने आगे बताया, "महिला से मेरी बातचीत होती थी. वो मेरे साथ रहने आ गई थी. हम दोनों 6 से 7 महीने साथ भी रहे. इसी वजह से मुझ पर हमला हुआ है. मैंने पुलिस को उनका नाम और हुलिया बता दिया है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement