Advertisement

कैंसर पीड़ित पिता की बीमारी से तंग आकर वकील बेटे ने किया डबल मर्डर, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

अधिवक्ता बेटा मनोज पिता की बीमारी से तंग आ गया था. जिसके चलतने उसने बीती रात अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता ओमप्रकाश और 50 वर्षीय सौतेली मां बबली की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बेटे ने की मां और पिता की हत्या बेटे ने की मां और पिता की हत्या
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता और मां की हत्या कर दी. इस खौफानक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कादरी गेट निवासी ओम प्रकाश पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज भी चल रहा था. अधिवक्ता बेटा मनोज पिता की बीमारी से तंग आ गया था. जिसके चलतने उसने बीती रात अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता ओमप्रकाश और 50 वर्षीय सौतेली मां बबली की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी नम्रता को भी इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया था. वह उसे कन्नौज अपने पिता के पास छोड़ आया था. 

अधिवक्ता बेटे ने पिता और मां की मार डाला

मृतक की बहू नम्रता को जब इस घटना का पता चला तो वह वापस फर्रुखाबाद लौटी और पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोपी की पत्नी नम्रता ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को ढूंढने का प्रयास कर रही है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट निवासी बुजुर्ग ओम प्रकाश व उनकी पत्नी की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों कमरे बरामद किया. हत्या ईंट से व नुकीले हथियार से की गई थी. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

हत्या के बाद से आरोपी फरार है

बहू नम्रता ने बताया कि उसके पति ने रात में कहा कि तुम मायके चली जाओ. क्योंकि तुम्हारे पिता की तबियत खराब है और वो हमें घर छोड़ आए. जब हम घर वापस आए तब हमने देखा कि सास और ससुर मरे पड़े हैं और पति मनोज फरार हो गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement