Advertisement

PUBG खेलते-खेलते खो बैठा था मानसिक संतुलन, बेटे ने मां-बाप को पीट-पीटकर मार डाला

अंकित का दो साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वह PUBG गेम खेला करता था. दिन हो या रात उसका काम PUBG खेलना ही रह गया था. गेम की लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद से उसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी.

आरोपी बेटा और मृतक माता-पिता (File photo). आरोपी बेटा और मृतक माता-पिता (File photo).
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में बेटे ने अपने मांं-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब दूध देने वाला घर पहुंचा था. उसने घर के अंदर झांककर देखा तो घर के मालिक और उनकी पत्नी खून से लथपथ हुए फर्श पर पड़े हुए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया है. बेटे ने अपनी मां-बाप की हत्या की बाक कबूल कर ली है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना झांसी शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र की है. गुमनाबार इलाके में पेशे से सरकारी शिक्षक 60 साल के लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी 55 साल विमला और बेटे अंकित (28) के साथ रहते थे. शनिवार सुबह दूधवाला लक्ष्मी प्रसाद के घर दूध देने आया हुआ था. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई नहीं निकला.

जब दूधवाले ने घर के अंदर झांक कर देखा तो लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी विमल खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे. इसे देख दूधवाले के होश उड़ गए. उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और मोहल्ले वालों को इकठ्ठा किया. कई लोग वहां पहुंचे. उन लोगों ने जैसे-तैसे लक्ष्मी प्रसाद के घर में प्रवेश किया. देखा तो लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी विमला गंभीर घायल होकर जमीन पर पड़े हुए थे और कमरे में उनका बेटा अंकित डरा-सहमा बैठा हुआ था. 

Advertisement
आरोपी अंकित.

मां की इलाज के दौरान मौत

पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां पहुंचने के पहले लक्ष्मी प्रसाद की मौत हो चुकी थी. इलाज के दौरान विमला ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस ने बेटे अंकित को हिरासत में लिया.

बेटे ने की मां-बाप की हत्या - एसएसपी

मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी झांसी राजेश एस ने कहा कि बेटे द्वारा लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटे जाने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई. मानसिक विक्षिप्त बेटे ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

PUBG खेलते-खेलते अंकित खो बैठा मानसिक संतुलन

सामने आया है कि अंकित का दो साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वह PUBG गेम खेला करता था. दिन हो या रात उसका काम PUBG खेलना ही रह गया था. गेम की लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद से उसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी. लोगों के मुताबिक, उसने पहले अपने पिता पर हमला किया और फिर मां को भी बुरी तरह से पीट-पीटकर मार डाला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement