Advertisement

Ghazipur: पढ़ाई के लिए बोलने पर 5 वीं में पढ़ने वाले बेटे ने की मां की हत्या

होमवर्क पूरा न करने और पढ़ाई में मन न लगाने के लिए पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को डांटना एक मां को बहुत भारी पड़ गया. बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में उसने जो बातें कहीं वो रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. पुलिस ने उसे किशोर न्यायालय में पेश किया है.

बेटे ने बेरहमी से की मां की हत्या बेटे ने बेरहमी से की मां की हत्या
aajtak.in
  • गाजीपुर ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सेना के जवान सुरेंद्र सिंह की पत्नी सरिता सिंह की हत्या के इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जांच में पाया कि इस वारदात को उसके नाबालिग बेटे ने अंजाम दिया था. वो पांचवीं का छात्र है. उसने पुलिस को बताया कि होमवर्क न करने पर मां का डांटा और पीटा था. इसी वजह से उसने हत्या कर दी.

Advertisement

गौरतलब है कि बिरनो क्षेत्र के डांडीकला गांव निवासी सेना के जवान सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी सरिता सिंह, बेटे व बेटी के साथ शहर के फुल्लनपुर में रहते थे. सुरेंद्र वर्तमान में उज्जैन में जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की ट्रेनिंग कर रहे हैं. गुरुवार दोपहर सरिता का खून से सना शव बेड पर मिला था. उस समय बेटी अंशिका 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा देने गई थी. घर लौटी तो उसने मां का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की. 

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जांच कर रही टीम ने घटनास्थल के पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. इसमें कोई बाहरी व्यक्ति घर में आता-जाता नहीं दिखा. इस पर पुलिस को शक हुआ कि वारदात को महिला के किसी अपने ही अंजाम दिया है. इसी बिंदु पर जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि नाबालिग बेटे ने ही मां के सिर पर सिल बट्टा मारकर हत्या कर दी थी. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सि‍ल बट्टे को भी बरामद कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सरिता सिंह ने अपने बेटे को होमवर्क पूरा न करने और पढ़ाई में मन न लगाने की वजह से डांटा था. इसके बाद मां की पिटाई से नाराज बेटा कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. वहीं सरिता अपने कमरे में जाकर सो गई.

आगे बताया कि करीब आधे घंटे बाद बेटा कमरे से निकला और आंगन में रखे सि‍ल बट्टे को मां के कमरे में ले गया. उसने सो रही मां के मुंह व सिर पर दो-तीन बार प्रहार किया. इससे सरिता लहूलुहान हो गई और कुछ देर बाद मौत हो गई. उसे हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement