Advertisement

वापस बांदा जेल भेजा गया मुख्तार अंसारी, डॉक्टर बोले- पूरी तरह फिट

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि मुख्तार स्वस्थ है, जेल के डॉक्टरों की देख रेख में उसका चेकअप होगा. मुख्तार को 4 से 5 दिनों से बाथरूम करने में दिक्कत आ रही थी. जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया था.

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी सुबह अचानक बीमार पड़ गया. जिसे मंगलवार इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मुख्तार को 4 से 5 दिनों से बाथरूम करने में दिक्कत आ रही थी. जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया और वापस जेल भेज दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मुख्तार की खराब तबियत का पता चलते ही उसका बेटे उमर और भाई मंसूर अंसारी मिलने पहुंचे. आरोप है कि जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया. परिजनो ने एम्स में उसके इलाज की मांग की. इस दौरान मेडिकल कॉलेज कैंपस को छावनी में बदल दिया था. दर्जनभर थानों की फोर्स समेत सर्किल के तीन सीओ और अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक खुद सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं थे. 

मुख्तार को इलाज के बाद वापस जेल भेजा 

मुख्तार के बेटे उमर का कहना है कि उन्हें अपने पिता मुख्तार अंसारी से मिलने नहीं दिया गया. उमर अंसारी के मुताबिक, मैं 900 किलोमीटर चलकर आया हूं. रोजे से भी हूं. मुझे मिलने नहीं दिया गया, शीशे तक से भी देखने नहीं दिया गया. हमारे साथ ज्यादती की जा रही है. कानून के रास्ते से अपनी लड़ाई लड़ेंगे और सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे. 

Advertisement

जेल के डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा मुख्तार

मेन गेट से लेकर अस्पताल वार्ड में हर आने जाने पर विशेष नजर रखी जा रही थी. मेडिकल टीम और पुलिस के अफसरों के अलावा उसके पास किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. तीन डॉक्टरों के चेकअप के बाद मुख्तार अंसारी को जेल रवाना कर दिया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील कौशल ने बताया कि अब जेल के डॉक्टरों की निगरानी में उसका चेकअप होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement