Advertisement

UP: प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का किया सौदा, 90 हजार में बेचा, 7 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को बेच दिया. जिसके बाद खरीदने वालों ने राजस्थान में पैसे लेकर उसका विवाह करा दिया.

प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को बेचा प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को बेचा
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नुगंज थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का सौदा किया और दोस्त व अन्य लोगों के साथ मिलकर 90 हज़ार रुपये में बेच दिया. जिसके बाद खरीदने वाले लोगों ने पैसे लेकर राजस्थान में नाबालिग किशोरी की एक युवक से शादी करा दी. 

पुलिस ने प्रेमी सहित 7 को किया गिरफ्तार

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस काम में चोपन निवासी एक महिला ने अहम भूमिका निभाई. प्रेमिका का सौदा करने के बाद प्रेमी ने मिले रुपयों को महिला के साथ बांट लिया.  फिलहाल पुलिस ने मामले में महिला और प्रेमी सहित  7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने प्रेमी और महिला के पास से रुपये भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी: सोनभद्र में इंजेक्शन लगाने से नाबालिग की मौत.. पुलिस ने किया झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस 

मामले में एएसपी ने बताया कि प्रेमी द्वारा नाबालिग प्रेमिका को बेचे जाने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है. साथ ही प्रेमी व एक महिला सहित 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में प्रेमी ने बताया है कि उसने नाबालिग प्रेमिका को बेचने का सौदा किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गले में बेल्ट, मुंह पर टेप, हाथ-पैर बंधे...सोनभद्र में भाई के मोबाइल पर आया बहन का ऐसा वीडियो, मचा हड़कंप, पुलिस ने बताई सच्चाई

खरीदने वाले ने उसका विवाह राजस्थान में एक युवक से करा दिया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement