Advertisement

गले में बेल्ट, मुंह पर टेप, हाथ-पैर बंधे...सोनभद्र में भाई के मोबाइल पर आया बहन का ऐसा वीडियो, मचा हड़कंप, पुलिस ने बताई सच्चाई

Sonbhadra News: दावा किया गया कि युवती का अपहरण हुआ है. किडनैपर ने उसका वीडियो भेजकर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी है. ऐसे में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई वो चौंकाने वाली है. 

सोनभद्र में युवती के कथित अपहरण का मामला सोनभद्र में युवती के कथित अपहरण का मामला
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र ,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

हाथ-पैर बंधे, गले में बेल्ट, मुंह पर टेप... यूपी के सोनभद्र में जैसे ही घरवालों को बेटी का ऐसा वीडियो मिला, उनके होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. दावा किया गया कि बेटी का अपहरण हुआ है. किडनैपर ने ये वीडियो भेजकर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी है. ऐसे में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई वो चौंकाने वाली है. 

Advertisement

दरअसल, सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र से पिछले सप्ताह 19 वर्षीय एक युवती लापता हो गई थी. इस बीच उसके भाई को संदिग्ध किडनैपर से फिरौती मांगने का वीडियो मिला. इस वीडियो में युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वो परिजनों से बचाने की गुहार लगा रही थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार सुबह (26 नवंबर) युवती को सकुशल बरामद कर लिया. 

सोनभद्र पुलिस के अनुसार, भाई को भेजे गए वीडियो में युवती के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उसके गले में बेल्ट बंधी हुई है. वह अपने परिवार और पिता से उसे छुड़ाने की अपील कर रही है. बदले में किडनैपर को रकम देने को कह रही है. 

पड़ोसी संग चली गई थी युवती 

एसपी अशोक कुमार मीना ने बताया कि 22 नवंबर को स्थानीय म्योरपुर थाने में एक पिता द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (अपहरण, बहला-फुसलाकर ले जाना या शादी के लिए महिला को मजबूर करना आदि) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद 25 नवंबर (सोमवार) को युवती के भाई के फोन पर एक वीडियो आया, जिसमें युवती ने परिवार से अपहरणकर्ताओं की मांगें मानने की अपील कर रही थी. 

Advertisement

एसपी ने आगे कहा कि पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी हुई थीं. आज सुबह युवती को सुरक्षित हालत में बचा लिया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ चली गई थी और दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. फिलहाल, पड़ोसी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. मामले में अन्य विवरण जल्द ही सामने आएंगे. 

दोस्त से मिलने के बहाने गई, फिर घर नहीं लौटी

इससे पहले म्योरपुर एसएचओ हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि परिवार ने 22 नवंबर को पुलिस को सूचित किया था कि युवती 19 नवंबर को एक दोस्त से मिलने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. एसएचओ ने कहा- अपनी बेटी की गहन खोज के बाद, परिजनों ने विंढमगंज के एक व्यक्ति पर उसके अपहरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब सोमवार को महिला के परिवार को एक वीडियो भेजा गया, जिसमें युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह अपने परिवार से अपहरणकर्ताओं से रिहाई के लिए पैसे मांग रही थी. 

एसएचओ ने बताया कि सोमवार शाम को पुलिस को वीडियो के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद युवती को बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने में जुटी है. आगे की कार्यवाही जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement