Advertisement

Uttar Pradesh: पहले प्रेमी से ममता ने कराई पति की हत्या, उसे हो गई जेल… दूसरा प्रेमी पर शादी का डाला दबाव, तो उसने महिला का घोंटा गला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीती 11 मार्च को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसके दूसरे प्रेमी नंदू ने की है, जिस पर वह शादी का दबाव डाल रही थी. महिला ने इसी साल 3 फरवरी 2022 को अपने पहले प्रेमी लवकुश के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी थी. उस केस में वह जेल में बंद है. 

पुलिस की गिरफ्त में आया महिला का कातिल दूसरा प्रेमी नंदू. पुलिस की गिरफ्त में आया महिला का कातिल दूसरा प्रेमी नंदू.
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र ,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीते 11 मार्च को पुलिस को एक महिला का शव मिला था. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के पूरब महाल के वार्ड नंबर 1 के पीछे मिली महिला की लाश की शिनाख्त ममता श्रीवास्तव के रूप में हुई थी. तफ्तीश के बाद पुलिस को पता चला की महिला विंडमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी ने गला घोट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement

हत्या की इस घटना के बारे में पता चलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि किसी ने गला दबाकर महिला की हत्या की है. मामले में पुलिस को शुरू से ही किसी परिचित के वारदात को अंजाम देने का शक था. 

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, फर्जी शस्त्र लाइसेंस से जुड़ा है मामला

शादीशुदा था दूसरा प्रेमी, दूसरी शादी को नहीं था तैयार 

आगे की जांच पड़ताल में पुलिस महिला के प्रेमी नंदू यादव तक पहुंच गई. वह भी विंडमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि मृतका उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. चूंकि नंदू पहले से ही शादीशुदा था, लिहाजा वह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुआ. 

Advertisement

ममता के लगातार दबाव बनाने से आजिज आकर नंदू ने ममता को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके बाद उसने उसे बहाने से ममता को रॉबर्ट्सगंज बुलाया और उसकी दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. ममता के शव को पूरब महाल के वार्ड नंबर एक के पास फेंक कर वह फरार हो गया. 

पहले प्रेमी से कराई थी ममता ने अपने पति की हत्या 

सीओ राहुल पांडे ने बताया की महिला ने 3 फरवरी 2022 को अपने पहले प्रेमी लवकुश श्रीवास्तव के साथ मिलकर अपने पति राजीव श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी. उस वारदात के बाद उसका पहला प्रेमी लवकुश जेल में बंद है. 

नंदू यादव उसका दूसरा प्रेमी है. ममता उसके पैसों को देखकर उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. मगर, नंदू इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इसी वजह से उसने ममता की हत्या कर दी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement