Advertisement

यूपी: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सड़क दुर्घटना हुई है. उस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी भी तरह का बयान जारी करने से बचा जा रहा है.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा (सांकेतिक) अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा (सांकेतिक)
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक अज्ञात वाहन की टक्कर की वजह से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे की बताई जा रही है जहां पर बाइक सवार युवकों को एक गाड़ी ने बुरी तरह रौंद दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अभी के लिए पुलिस पहुंच गई है और इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी मिली है कि मृतक युवक पिपरी के ही रहने वाले हैं. जब युवक बाइक पर तुर्रा चौराहे पहुंचे, एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. उस टक्कर के बाद युवकों को संभलने का एक मौका नहीं मिला और तीन जिंदगियां स्वाहा हो गईं. अभी तक इस हादसे पर पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. किस की तरफ से गलती रही, कौन गलत चला रहा था, इसे लेकर भी स्पष्टता नहीं है. पीड़ित के परिवार वाले भी सामने नहीं आए हैं.

वैसे कुछ दिन पहले ही एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर की वजह से सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में एक 22 वर्षीय दुकानदार की मौत हो गई थी. आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. जब शव को पोस्टमार्टम किया गया, तब पीड़ित की पहचान हुई और पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई. अब एक बार फिर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिन तीन युवकों की मौत हुई है, अभी तक उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement