Advertisement

नोएडा- मेरठ में लगे SORRY BUBU के पोस्टर, सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

नोएडा और मेरठ में SORRY BUBU लिखे पोस्टर अचानक वायरल हो रहे हैं. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और फुट ओवर ब्रिज पर यह पोस्टर देखे गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से कयास लगा रहे हैं.

नोएडा और मेरठ में लगे सॉरी बाबू के पोस्टर नोएडा और मेरठ में लगे सॉरी बाबू के पोस्टर
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

नोएडा और मेरठ में इन दिनों SORRY BUBU लिखे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. शहर के कई इलाकों, खासतौर पर नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर ये पोस्टर चिपके नजर आए. इसके अलावा मेरठ में भी कई जगहों पर ऐसे ही पोस्टर देखे गए हैं. इस अजीबोगरीब पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा जोरों पर है.

Advertisement

पोस्टरों की बढ़ती संख्या और वायरल वीडियो को देखते हुए नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने इन पोस्टरों की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें लगाने वाला कौन है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

SORRY BUBU लिखे पोस्टर चर्चा में

इंटरनेट पर लोग इस पोस्टर के पीछे छिपे मतलब को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कुछ लोग इसे किसी प्रेमी की माफी का तरीका मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक अनोखा मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है और यह पोस्टर क्यों लगाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि चूंकि ये पोस्टर नोएडा और मेरठ में कई जगहों पर लगे हैं, इसलिए यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं लगता, बल्कि किसी बड़े स्तर पर की गई कोई योजना हो सकती है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी. अब देखना यह है कि बुबू कौन है और आखिरकार इस माफीनामे का रहस्य क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement