Advertisement

जया बच्चन को फिर राज्यसभा भेज सकती है सपा, 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का आज होगा  ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में राज्यसभा की कई सीटों पर चुनाव होना है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही है, जिन पर इस महीने के अंत में चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय  जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. उम्मीद है कि सपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

सपा प्रमुख और जया बच्चन. (फाइल फोटो) सपा प्रमुख और जया बच्चन. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में राज्यसभा की कई सीटों पर चुनाव होना है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही है, जिन पर इस महीने के अंत में चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय  जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. उम्मीद है कि सपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

Advertisement

राज्यसभा सीटों के लिए लखनऊ सपा मुखिया में आज दोपहर को चर्चा कर राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि सपा जया बच्चन को एक बार फिर से राज्यसभा भेज सकती है.

रामजीलाल के नाम पर हो रहा है मंथन

सूत्रों की मानें तो सपा के उम्मीदवारों के लिस्ट में जया बच्चन के अलावा दूसरा नाम रामजीलाल सुमन का हो सकता है. रामजीलाल सुमन पुराने समाजवादी पार्टी के नेता हैं. सुमन समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में मुलायम सिंह यादव के साथ थे. साथ ही वह मुलायम सिंह के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल रहे हैं.

बीजेपी की लिस्ट में नहीं है दलित चेहरा

वहीं, रविवार को बीजेपी ने यूपी में अपने कोटे की सात सीटों के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. अब बीजेपी के लिस्ट को ध्यान में रखते हुए अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगी. माना जा रहा है कि भाजपा की लिस्ट में कोई दलित चेहरा नहीं है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने तीन चेहरों में रामजीलाल सुमन का नाम शामिल कर दलित चेहरे को राज्यसभा भेज सकती है.

Advertisement

ये हैं BJP के उम्मीदवार

बीजेपी ने यूपी से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन को राज्यसभा सीट के लिए कैंडिडेट बनाया है.

खाली हो रही हैं UP की 10 सीटें

यूपी से 10 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है, जिसमें से सात सीटें बीजेपी के खाते में हैं, जबकि तीन सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement