Advertisement

फूट-फूटकर रोता ये सपा उम्मीदवार चुनाव हारा नहीं, जीत गया है, देखें- Video

कानपुर के बेगमपुरवा वार्ड से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जीत हासिल करने के बाद सपा का प्रत्याशी अकील शानू खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगा. जीत के बाद अकील ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से जीत की कोशिश कर रहा था, अब जाकर उसे कामयाबी मिली.

सपा के प्रत्याशी अकील शानू जीत के बाद रोने लगे सपा के प्रत्याशी अकील शानू जीत के बाद रोने लगे
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

कानपुर में बेगमपुरवा वार्ड से जीत हासिल करने वाले सपा का प्रत्याशी अकील शानू खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगा. जैसे ही अकील को जीत की खबर लगी पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ. लेकिन बाद में जोर-जोर से रोने लगा, अकील ने यह चुनाव वार्ड 102 से जीता. बताया जा रहा है कि अकील पिछले 15 सालों से जीत के लिए संघर्ष कर रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अकली ने रोते हुए कहा कि बहुत संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है.  

Advertisement

जब जीत के बाद फूंट-फूटकर रोने लगा सपा प्रत्याशी

अकील सानू ने बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था. वह पिछले काफी समय से जीत की कोशिश में जुटा था. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी. मतगणना के बाद जब उसे जीत का सिंबल दिया गया तो पहले विश्वास नहीं हुआ. बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 

जीत के बाद अकील ने कहा कि मेरे खिलाफ काफी पैसे वालों ने चुनाव लड़ा था. इस बार मैं जीत इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ और मेरे आंसू निकल आए. लंबे समय बाद जीत मिलने से अकील कफी खुश और संतुष्ट महसूस कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement