
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को आयोजित रोजा इफ्तार में शामिल हुए. यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु, सपा नेता, विधायक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
रमज़ान के पाक महीने के दौरान आयोजित इस इफ्तार कार्यक्रम में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना सुफियान निजामी और कई अन्य प्रमुख इस्लामिक विद्वान शामिल हुए।. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी भी इफ्तार में शरीक हुए. वहीं, अखिलेश यादव ने रमज़ान की बधाई देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद आज फुरफुरा शरीफ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, इफ्तार पार्टी में भी होंगी शामिल!