Advertisement

'दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वालों का दिवालियापन...', BJP पर अखिलेश का तंज

शाहजहांपुर से मेयर के लिए सपा की उम्मीदवार अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल हो गई थीं. बीजेपी ने अर्चना वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इसे लेकर अब अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. शाहजहांपुर से महापौर के लिए विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार के सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लेने के बाद दोनों दलों में जुबानी जंग छिड़ गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब या तो बीजेपी के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर बीजेपी में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी आंतरिक लड़ाई में उलझी है. अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश के ट्वीट पर कमेंट कर कई लोगों ने उन्हें अपना घर संभालने की नसीहत दी है. किसी ने इसे अखिलेश यादव के नेतृत्व की कमजोरी बताया है तो कोई इसे बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम बता रहा.

Advertisement

सपा उम्मीदवार ने थाम लिया था बीजेपी का दामन

गौरतलब है कि सपा ने शाहजहांपुर से महापौर के लिए पूर्व सांसद और चार बार के विधायक राममूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया था. सपा उम्मीदवार अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अर्चना वर्मा को बीजेपी ने शाहजहांपुर से महापौर (मेयर) के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अर्चना वर्मा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

दो चरणों में हो रहे हैं निकाय चुनाव

यूपी में शहर की सरकार चुनने के लिए इसबार दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के तहत आने वाले जिलों में मतदान होना है. पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, वहां 4 मई को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या और बस्ती मंडल के तहत आने वाले जिलों में मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी.

13 मई को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में करीब 4 करोड़ 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव नतीजों का ऐलान 13 मई को मतगणना के बाद होना है. बता दें कि नगर निगम के 17 महापौर और 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्य, नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष और 7178 सदस्यों के लिए चुनाव होना है. नगर निगम के चुनाव ईवीएम से होंगे जबकि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर से होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement