Advertisement

सपा को लगा एक और बड़ा झटका, लखीमपुर खीरी से 4 बार के सांसद रवि वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. कहा जा रहा है कि रवि वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा. (फाइल फोटो) पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

यूपी में समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. लखीमपुर खीरी में सपा के दिग्गज नेता और चार बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वर्मा को क्षेत्र में कुर्मी वोट बैंक का बड़ा चेहरा माना जाता है. वे सपा में महासचिव भी रहे हैं. संसदीय बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वर्मा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि रवि प्रकाश वर्मा वो नेता हैं,  जिनका मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से बहुत पुराना रिश्ता रहा है. उनके परिवार के लोग कई बार सांसद रहे हैं. लखीमपुर खीरी क्षेत्र से वर्मा परिवार के पास करीब 10 बार सांसदी रही है. वे पिछले कुछ दिनों से सपा के कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आ रहे थे.

'2019 में रवि वर्मा की बेटी ने लड़ा था चुनाव'

बताते चलें कि रवि प्रकाश वर्मा के माता-पिता कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. माना जा रहा है कि रवि वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा भी अपने पिता के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. 2019 के चुनाव में पूर्वी वर्मा ने बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वर्तमान में अजय मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं.

Advertisement

'4 बार सांसद रहे हैं रवि वर्मा'

रवि वर्मा लखीमपुर खीरी जिले के गोला के रहने वाले हैं. वो 4 बार सांसद रहे हैं और एक बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. वर्मा को इसी साल सपा ने तीसरी बार पार्टी का महासचिव बनाया था.

'बेटी के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं वर्मा'

सूत्र बताते हैं कि हाल ही में वर्मा की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात हुई थी. तब से माना जा रहा था कि वे सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement