Advertisement

इरफान सोलंकी की विधायकी नहीं होगी बहाल, HC ने जमानत देते हुए सजा पर रोक लगाने से किया इनकार

कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर की है, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है.

इरफान सोलंकी (फाइल फोटो) इरफान सोलंकी (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव/पंकज श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर कर दी है लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है यानि उनकी विधायकी बहाल नहीं होगी. इस फैसले के साथ ही कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है जहां 20 नवंबर की तय तारीख पर उपचुनाव होगा. 

जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया. इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 8 नवंबर को अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था.  कानपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इसी साल 7 जून को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी समेत कई लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान किया था.

Advertisement

इस मामले में दोषी ठहराए गए थे सोलंकी

विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को सात साल की सजा सुनाई गई थी. सोलंकी ब्रदर्स को एक महिला के घर आगजनी करने के मामले में दोषी ठहराकर सजा सुनाई गई थी.सात साल की सजा होने की वजह से इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता निरस्त हो गई थी. इरफान सोलंकी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ें: महिला के घर में आग लगाने का मामला, सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोग दोषी करार

अपील में अदालत का अंतिम फैसला आने तक ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने और जमानत दिए जाने की गुहार लगाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में पिछले महीने इलाहाबाद हाईकोर्ट को 10 दिनों में सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने को कहा था. इस मामले में यूपी सरकार ने भी हाईकोर्ट में गवर्नमेंट अपील दाखिल की थी.

Advertisement

यूपी सरकार ने की थी सजा बढ़ाने की अपील

इरफान सोलंकी की अपील में जहां सजा को रद्द किए जाने के गुहार लगाई गई थी, वहीं यूपी सरकार की अपील में 7 साल की सजा को बढ़ाकर उम्र कैद में तब्दील किए जाने की मांग की गई थी. हालांकि सरकार की अपील पर कोर्ट की सजा बढ़ाने का कोई फैसला नहीं दिया है. जमानत मिलने के बाद भी इरफान सोलंकी जेल से बाहर नहीं आ सकेगा.

यह भी पढ़ें: 'जानवर, जानवर, जानवर...', जब कोर्ट में चिल्लाए सपा MLA इरफान सोलंकी, पुलिस पर लगाया एनकाउंटर की साजिश का आरोप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement