Advertisement

सपा नेता का INDIA गठबंधन पर हमला, कहा- हमने हाथ खींचा तो कांग्रेस को जीत के लाले पड़ेंगे

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. राजीव राय ने कि कहा हमने हाथ खींचा तो कांग्रेस को जीत के लाले पड़ेंगे. अमेठी, रायबरेली में भी जीत के लाले पड़ जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. राजीव राय ने कि कहा हमने हाथ खींचा तो कांग्रेस को जीत के लाले पड़ेंगे. अमेठी, रायबरेली में भी जीत के लाले पड़ जाएंगे. राजीव राय ने कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय पर आरोप लगाए.

Advertisement

राजीव राय ने कल X पर लिखा,  INDIA गठबंधन के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh जी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच सकारात्मक बात के बावजूद 

@UPCongress द्वारा लगातार नकारात्मक टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है, पता नहीं ये कांग्रेस की चाल है या यूपी के कांग्रेसी नेता भाजपा से सुपारी लिए है.

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा- INDIA गठबंधन में कांग्रेस के साथ पूरे देश में विभिन्न पार्टियाँ शामिल हैं, किसी भी अन्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष गठबंधन के सहयोगी पार्टी पर टिप्पणी नहीं करते. केवल यूपी कांग्रेस के नेता मालूम नहीं किस वजह से सपा से लड़ रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement