Advertisement

'जानवर, जानवर, जानवर...', जब कोर्ट में चिल्लाए सपा MLA इरफान सोलंकी, पुलिस पर लगाया एनकाउंटर की साजिश का आरोप

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के एक मामले में एमपी एमएलए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट परिसर में विधायक इरफान सोलंकी अचानक से जानवर... जानवर चिल्लाने लगे. उन्होंने खुद को जानवर बताया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

सपा विधायक इरफान सोलंकी सपा विधायक इरफान सोलंकी
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के एक मामले में एमपी एमएलए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट परिसर में विधायक इरफान सोलंकी अचानक से जानवर... जानवर चिल्लाने लगे. उन्होंने खुद को जानवर बताया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए.

जब उनसे ये पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि आप लोग ये सवाल पुलिस कमिश्नर से पूछिए कि वह मुझे जज के सामने पेश करने के बजाय पुलिस लाइन क्यों ले गए थे, एनकाउंटर करना है क्या. इरफान ने ये भी कहा कि कहीं मुझे अटैक तो नहीं पड़ रहा था. मुझे वहां ले जाने की क्या वजह थी. विधायक ने कहा कि मुझे 2 घंटे तक पुलिस लाइन में क्यों रखा गया, साथ ही कहा कि हो सकता है कि मेरी भी खबर आए कि विधायक जी को अटैक पड़ गया. 
 

Advertisement

महाराजगंज जेल में बंद हैं सपा विधायक

सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं, नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ 8 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी केस में उन्हें कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी किया गया था. इस मामले में आज फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मामले में 6 अप्रैल को अब सुनवाई होगी. कोर्ट में इरफान सोलंकी जोर से खुद को 'जानवर-जानवर' कहते हुए चिल्लाए. इसके बाद वह हंसे और फिर आगे चले गए. इस घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इरफान को कोर्ट से पहले पुलिस लाइन में रखा गया

पिछले कई दिनों से इरफान सोलंकी को करीब 400 किलोमीटर दूर महाराजगंजेल से कानपुर लाया गया था. कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया और अगली तारीख लगा दी, इसके बाद उन्हें फिर से 400 किलोमीटर दूर महाराज जेल लाया गया था. आज कोर्ट ने इरफान को फिर तलब किया था, जिसके बाद उन्हें महाराजगंज से कानपुर लाया गया, लेकिन कोर्ट में ना लाकर उनको पुलिस लाइन में घंटों तक रखा गया. फिर उसके बाद जब कोर्ट में इरफ़ान को पेश किया गया, तो जज ने फिर से अगली तारीख 6 अप्रैल की लगा दी.

Advertisement


किस मामले में इरफान पर आना है फैसला?

डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा नामक महिला ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आगजनी को लेकर आठ नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी मामले में अब फैसला आना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement