
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एसपी बुलेट से शहर में गश्त कर रहे थे. इसी समय कार सवार चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. दरअसल, एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने अपने एक सहयोगी के साथ बुलेट पर सवार होकर औचक निरीक्षण कर रहे थे. ठीक इसी समय शहर के बावन चुंगी पर कार सवार चोर ई-रिक्शा की चार बैटरी चोरी कर लीं और फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामला थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन चुंगी का है. यहां के रहने वाले सौरभ गुप्ता ई-रिक्शा चालक हैं. सौरभ गुप्ता शनिवार देर रात ई-रिक्शा चलाकर वापस लौटे और गली में उसे खड़ा कर दिया. इसके बाद कार सवार चोर मौके पर पहुंचे और ई-रिक्शा की चार बैटरियां चोरी कर कार में रखकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. ई-रिक्शा बैटरी चोरी सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
CCTV कैमरे की फुटेज पुलिस को सौंप दी
वहीं, सौरभ गुप्ता ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर पुलिस को सौंप दी. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है.
मामले में सीओ ने कही ये बात
सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली शहर अंतर्गत बावन चुंगी का एक सीसीटीवी फुटेज संज्ञान में आया है. इसमें दिख रहा है कि कुछ शख्स रात में ई-रिक्शा के बैटरी को एक कार में रखकर ले जा रहा है. मामले में जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.