Advertisement

जेल में पूरी हुई साहिल की ये खास डिमांड, अधिकारियों ने बताया क्यों पूरी करनी पड़ी उसकी इच्छा

साहिल ने जेल अधिकारियों से एक खास डिमांड की. जिसे सुनकर पहले तो अधिकारी चौंक गए लेकिन जल्दी ही उसे पूरा भी कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि जेल में सभी को अनुशासन में रहना होता है, किसी भी बंदी की जो भी डिमांड होती है उसे नियमानुसार ही पूरा किया जाता है. 

सौरभ की हत्या के आरोप में साहिल और मुस्कान इस समय मेरठ जेल में बंद हैं. सौरभ की हत्या के आरोप में साहिल और मुस्कान इस समय मेरठ जेल में बंद हैं.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मेरठ की जेल में बंद साहिल और मुस्कान की रोज कोई ना कोई कहानी सामने आ रही है. सलाखों के पीछे पहुंचने से पहले से ही दोनों ड्रग्स एडिक्ट है.लेकिन जेल में अब उनकी स्थिति सुधर रही है. दोनों को अलग अलग बैरक में रखा गया है. इस बीच पता चला है कि साहिल ने जेल अधिकारियों से एक खास डिमांड की. जिसे सुनकर पहले तो अधिकारी चौंक गए लेकिन जल्दी ही उसे पूरा भी कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि जेल में सभी को अनुशासन में रहना होता है, किसी भी बंदी की जो भी डिमांड होती है उसे नियमानुसार ही पूरा किया जाता है. मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं. जेल प्रशासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है. यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई.  
 
अभी साहिल से नहीं कराया जा रहा काम 

Advertisement

हर बंदी से जेल में काम भी करवाया जाता है, हालांकि अभी साहिल और मुस्कान से कोई काम नहीं करवाया जा रहा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार अभी उन्हें किसी कार्य में नहीं लगाया गया है क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा. 

शादी करना चाहेंगे तो क्या होगा  

मुस्कान के साथ-साथ अब साहिल ने भी सरकारी वकील देने के लिए जेल अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था. दोनों के प्रार्थना पत्र को अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. जेल मैनुअल के अनुसार अभी दोनों अलग-अलग ही रह सकते हैं. अधिकारियों ने बताय कि दरअसल दोनों पति-पत्नी नहीं है ना ही उन्होंने कोई ऐसा प्रमाण पेश नहीं किया है, जिससे यह साबित हो कि दोनों पति-पत्नी है.  अगर वह पति-पत्नी का कोई प्रमाण पेश करते हैं तो जेल मैनुअल के हिसाब से देखा जाएगा. जेल अधिकारी का कहना है कि अगर दोनों शादी को कहते हैं तो विधिक राय ली जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

दोनों की स्थिति पहले से बेहतर 

जेल अधिकारी बताते हैं कि दोनों की स्थिति अब बेहतर है. दोनों  खाना भी खा रहे हैं. दोनों की लगातार अलग-अलग काउंसलिंग की जा रही है. दोनों को अभी डॉक्टर की निगरानी में रखा गय है. 

नानी लेकर आईं कपड़ा 

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल से मिलने उसकी नानी बुधवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचीं थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात बताई थी. नानी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात की पर्ची लगाई थी. जेल मैनुअल के तहत परिजनों को मिलने की अनुमति होती है, और नानी भी इस श्रेणी में आती हैं. इसलिए उन्हें मिलने दिया गया. उन्होंने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें निराधार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement