Advertisement

1165 कांवड़ मार्ग...1056 हॉटस्पॉट और 13921 KM की दूरी, यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 1056 हॉटस्पॉट यानी संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं. सेक्टर व जोन स्कीम के अंतर्गत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. पुलिस की 1448 QRT (Quick response team) की संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई है. कांवड़ यात्रा के लिए सभी जिलों और कमिश्नरेट को ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

कांवर यात्रा (File photo). कांवर यात्रा (File photo).
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. संवेदनशील स्थानों चिन्हित किया गया है और पुलिस टीम की तैनाती की गई है. नदी, घाटों पर भी क्विक रिस्पांस टीम, जल पुलिस की तैनाती रहेगी. इनके अलावा उन स्थानों को भी चिन्हित किया गया है जहां पर मेलों का आयोजन किया जाता है. इस साल सावन महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा.

Advertisement

कांवड़ यात्रा के लिए 1165 कांवड़ मार्ग चिन्हित किए गए हैं. इन मार्गों की 13,921 किलोमीटर की दूरी है और 4159 शिवालय इन रास्तों में पड़ेंगे. 362 जल लेने के स्थान हैं. 362 स्थान पर मेला आयोजित होता है. इन सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के आदेश जारी किए गए हैं. 

यूपी स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार.

1056 हॉटस्पॉट यानी संवेदनशील स्थान चिन्हित

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 1056 हॉटस्पॉट यानी संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं. सेक्टर व जोन स्कीम के अंतर्गत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. पुलिस की 1448 QRT (Quick response team) की संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई है. कांवड़ यात्रा के लिए सभी जिलों और कमिश्नरेट को ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

नदियों, घाट और अन्य स्थान पर समुचित व्यवस्था

इसके साथ ही नदियों, घाट और अन्य स्थान पर समुचित बैरिकेडिंग, लाइटिंग, गोताखोर, पीएसी की फ्लड टीम और जल पुलिस तैनात की गई है. कांवड़ मार्गों पर स्थित होटल ढाबा पर रेट लिस्ट लगाए जाने के भी आदेश जारी किए गए हैं. ओवरचार्जिंग रोकने के लिए आपूर्ति विभाग को समय-समय पर चेकिंग करने को कहा गया है.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरा के जरिए निगरानी

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 243 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 7 कंपनी सीएपीएफ तैनात की गई. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी के जरिए निगरानी किए जाने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

कांवड़ यात्रा.

इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में कावड़ यात्रा के बड़े आयोजनों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अफसर और फोर्स की तैनाती की गई है. 13 एडिशनल एसपी, 33 डिप्टी एसपी, 75 इंस्पेक्टर, 244 सब इंस्पेक्टर, 1250 कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल, 22 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 150 ट्रैफिक कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के साथ एटीएस की कमांडो टीम भी सभी जिलों पर नजर रखेंगी.

सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

हर गतिविधि पर लोकल इंटेलीजेंस के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी नजर रखी जाएगी. अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम में शिफ्टवार अफसर की ड्यूटी लगाकर प्रदेश भर में हो रही कावड़ यात्रा की मॉनिटरिंग की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement