Advertisement

नोएडा में एक्सप्रेस-वे और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा बढ़ाई गई, जानिए अब किस स्पीड से चलेंगी गाड़ियां

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, एमपी टू एलिवेटेड रोड सहित शहर की 6  प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा को दिसंबर में कम किया गया था. अब इन सड़कों पर गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

सर्दियों के मौसम में कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए दिसंबर महीने में नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर की कई प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेस-वे, डीएनडी पर वाहनों की गति सीमा कम कर दी गई थी. अब मौसम में सुधार के साथ ही इन सड़कों पर वाहनों की गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है. यानी 15 फरवरी के बाद दोबारा नोएडा के सड़कों पर स्पीड लिमिट बढ़ जाएगी. 

Advertisement

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, एमपी टू एलिवेटेड रोड सहित शहर की 6  प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा को दिसंबर में कम किया गया था. अब इन सड़कों पर गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है. 

एक्सप्रेस-वे पर चार पहिया वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है, जो दिसंबर में घटाकर 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. वहीं, भारी वाहनों के लिए गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा कर दी गई है, जो पहले 60 किमी प्रति घंटा थी. 

शहर की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर भी गति सीमा में बदलाव किया गया है. एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा, मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122), रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास) और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की गति सीमा को बढ़ा दिया गया है. दिसंबर में इन सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से 80 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement