Advertisement

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई महिलाएं चोटिल

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं चोटिल हो गईं. बताया जा रहा है कि कथा पांडाल में एंट्री करने के लिए ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई थी. इसी वजह से ऐसे हालात बने.

प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाओं को चोट लगी. इनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा कथा पांडाल के एंट्री गेट पर हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, भीड़ ज्यादा होने की वजह से एंट्री गेट पर हंगामा मच गया, जिसके बाद महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं. इस हादसे में चार महिलाओं के घायल होने की खबर थी. बताया जा रहा है कि एंट्री गेट पर अव्यवस्था की वजह से ऐसे हालात बने. 

Advertisement

पुलिस और मेडिकल की टीम मौके पर मौजूद

ये भी बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस फोर्स पहले से तैनात थी, लेकिन कई थानों की पुलिस टीम को बुलाया गया है. हालांकि इस हंगामे में कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अबतक नहीं आई है. जो भी लोग इसमें घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.  

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एंट्री गेट पर खड़ी भीड़ पांडाल के अंदर घुसने के लिए जद्दोजहद करती है और फिर अचानक महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग नीचे गिरी हुई महिलाओं को उठाने का प्रयास करते हैं. 

मेरठ के एसएसपी ने क्या बताया?

आजतक से बात करते हुए मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने, राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. पुलिस के साथ वॉलंटियर भी वहां मौजूद हैं. पूरी व्यवस्था रखी गई है. तत्काल घायलों को अटेंड किया गया है. एसएसपी ने कहा कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी.

Advertisement

डीएम ने क्या बताया?

इस घटना को लेकर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि एंट्री गेट पर एक-दो महिलाएं गिरी थीं, जिन्हें उठा लिया गया है. सभी चीजें कंट्रोल में हैं. वहां पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि शिवकथा के लिए सभी परमिशन ली गईं थीं. आयोजकों के पास सभी एनओसी हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement