Advertisement

UP: भौकाल बनाने के लिए तमंचे के साथ लगाया Video स्टेटस, अब पुलिस लगी पीछे

बांदा में दो युवकों ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया है. वीडियो वायरल होते ही लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. साथ ही बांदा पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. कार्रवाई भी की जाएगी.

अवैध तमंचे के साथ बनाया वीडियो अवैध तमंचे के साथ बनाया वीडियो
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दो युवक को अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड करना महंगा पड़ गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस की दो टीमें दोनों युवक की तलाश में दबिश दे रही हैं.

वीडियो शहर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है. यहां दो युवकों ने रेल पटरी के किनारे जाकर अलग-अलग तमंचे के साथ रील बनाई थी. इसके बाद भौकाल बनाने के लिए उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की बात बताकर बांदा पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

मामले में बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, "तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. युवकों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और थाना कोतवाली की टीम लगा दी गई हैं. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

बांदा में एक युवक ने पहले भी डाला तमंचे के साथ फोटो

बांदा के जसपुरा में भौकाल बनाने के लिए इससे पहले भी एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं थी. तस्वीरों पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए और आपत्ति जताई.

देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई और पुलिस तक जा पहुंची. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे.

Advertisement

चंदौली के युवक ने डाला तमंचे के साथ फोटो

इससे पहले चंदौली से भी मिलता-जुलता मामला सामने आया था. एक युवक को अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 

इस युवक ने एक बदमाश की सोहबत में आकर भौकाल बनाने की कोशिश की. तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. चंदौली पुलिस की नजर जैसे ही इस फोटो पर पड़ी, तुरंत आरोपी को कट्टे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement