Advertisement

मेरठ से UP STF ने अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्कर को किया गिरफ्तार, 1 हजार 975 कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मेरठ में अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्कर राशिद को 12 बोर के 1 हजार 975 कारतूस (मेड इन इटली) के साथ गिरफ्तार किया है. राशिद सुभाष राणा और सक्षम मलिक के लिए तस्करी करता था. उसके पास से कार, मोबाइल, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज मिले हैं. थाना पल्लवपुरम में मामला दर्ज कर जांच जारी है.

आरोपी राशिद. आरोपी राशिद.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ से एक अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राशिद अली के पास से 12 बोर के 1975 कारतूस (मेड इन इटली) बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर की है.

दरअसल, यूपी एसटीएफ ने राशिद को उस समय पकड़ा जब वह सफेद रंग की कार में एसडी ग्लोबल हॉस्पिटल के निकट चाहत नर्सरी से ग्रेटर पल्लवपुरम जाने वाले रास्ते पर खड़ा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'चप्पल की बात करते हैं... गंजी-लुंगी पहन कर भी जाती है STF', एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों का अमिताभ यश ने दिया जवाब

तस्करी के पीछे का नेटवर्क

पूछताछ में राशिद ने खुलासा किया कि वह सुभाष राणा और सक्षम मलिक के लिए कारतूसों की तस्करी करता था. वह मेरठ में किसी व्यक्ति को कारतूस देने के लिए आया था. मगर, वह पकड़ा गया. इससे यह साफ होता है कि इस तस्करी में एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी जांच अब एसटीएफ द्वारा की जा रही है.

बरामद जिंदा कारतूस.

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

राशिद के पास से पुलिस ने कई अहम दस्तावेज और सामान बरामद किए हैं, जिनमें 1 पेनकार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 मोबाइल फोन, 1975 जिंदा कारतूस (मेड इन इटली) और 1 कार शामिल है. गिरफ्तारी के बाद राशिद के खिलाफ थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement