Advertisement

UP: कौशाम्बी में पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव और जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

कौशाम्बी जिले में पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जमकर लाठी-डंडे से चले और पथराव हुआ, इस घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और गांव में पूरी तरह से शांति है.

दो पक्षों में बवाल के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात  दो पक्षों में बवाल के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात
अखिलेश पांडे
  • कौशाम्बी,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ और जमकर लाठी डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं और किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था.  
 
यह मामला कड़ा धाम कोतवाली घोषियाना सिपाही गांव का है. गांव के सद्दाम हुसैन ने बताया कि वो अपने खेत में मेड बांध रहा था जबकि गांव के ही अमजद का कहना है कि सद्दाम उसके खेत में पेड़ लगा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज और मारपीट हुई. घर पहुंचने पर दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे के साथ ईंट-पत्थर चले. मारपीट की इस घटना में सद्दाम हुसैन, सरताज, नूरआलम और  दूसरी तरफ से अमजद, मो. जिलानी घायल हुए. 

Advertisement

दो पक्षों में पथराव और जमकर चले लाठी-डंडे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 11 नामजद और 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

इस मामले पर सिराथू DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपाह गांव में दो पक्षों के बीच पेड़ लगाने को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement