Advertisement

प्रयागराज से लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस पर पथराव, रिटायर्ड विजिलेंस ऑफिसर घायल, हापुड़ में ट्रेन रोक कराया गया इलाज

बुलंदशहर जिले के खुर्जा में बीती रात नौचंदी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए. असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई इस घटना से ट्रेन के कोच में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, कोच में मौजूद एक रिटायर्ड विजिलेंस ऑफिसर घायल हो गए.

घटना के बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची पुलिस घटना के बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची पुलिस
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़ ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में बीती रात नौचंदी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए. असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई इस घटना से ट्रेन के कोच में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, कोच में मौजूद एक रिटायर्ड विजिलेंस ऑफिसर घायल हो गए. ट्रेन के हापुड़ में रुकने पर उनका रेलवे के डॉक्टरों से इलाज करवाया गया. 

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन प्रयागराज से सहारनपुर जा रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी. घटना के बाद बुलंदशहर पुलिस पत्थरबाजों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. ट्रैक पर निगरानी बढ़ा दी गई है. 

Advertisement
घायल का इलाज करते डॉक्टर

घायल बुजुर्ग का नाम मृदुल कुमार है. वो रिटायर्ड विजिलेंस ऑफिसर हैं. बीती रात नौचंदी एक्सप्रेस से अपने गंतव्य को जा रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी जिससे वो घायल होने के बाद बेहोश हो गए. ट्रेन के देर रात हापुड़ में रूकने पर उन्हें उतारा गया. फिर उनका रेलवे के चिकित्सकों की टीम को बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं, घटना के बाद से बुलंदशहर पुलिस असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है. 
 
गौरतलब हो कि बीते दिनों बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन में पथराव की घटना हुई थी. इस संबंध में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया था. आरोप है कि ये लोग महाकुंभ मेले में जाने के लिए भीड़ के बीच एक एसी कोच में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन एसी कोच में मौजूद यात्रियों ने अंदर से बोगी का दरवाजा बंद कर दिया. ऐसे में इन लोगों ने कथित तौर पर ट्रेन में पथराव कर दिया. RPF की मदद से स्थित को कंट्रोल किया गया.

Advertisement

उधर, इन सबके बीच भारतीय रेल मंत्रालय ने ट्रेनों पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस मामले के संबंध में रेलवे के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और आर्थिक भरपाई भी करवाई जाएगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनों पर हमला करना देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बराबर है. ऐसे मामलों में कठोर न्यायिक एवं आर्थिक दंड भुगतना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement