Advertisement

'धमकी देना बंद करें, कानून की धज्जियां उड़ाई गईं', CM योगी के संभल-मथुरा और बुलडोजर वाले बयान पर भड़का विपक्ष, कही ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में संभल-मथुरा और बुलडोजर एक्शन पर खुलकर बयान दिया. सीएम योगी के इस बयान के बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है. सपा और कांग्रेस के नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: पीटीआई) सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: पीटीआई)
पीयूष मिश्रा/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में संभल-मथुरा और बुलडोजर एक्शन पर खुलकर बयान दिया. सीएम योगी के इस बयान के बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि मथुरा और काशी जैसे मुद्दों पर कानून को अपना काम करने देना चाहिए. योगी तनाव पैदा ना करें. वो ऐसा बयान ना दें जिससे समाज में तनाव पैदा हो.

Advertisement

वहीं, सपा के एक और सांसद राजीव राय ने कहा कि सीएम योगी धमकी भरी भाषा का उपयोग कर रहे हैं. वो कोर्ट के आदेश का इंतजार करें, यही देश के लिए बेहतर है. योगी धमकी देना बंद करें. वह भय का माहौल पैदा करते हैं. योगी तो मठ के व्यक्ति हैं, उनको ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- 'मुसलमान यूपी में सबसे ज्यादा सुरक्षित...', बुलडोजर जस्टिस पर भी CM योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब

कांग्रेस सांसद राजीव रंजन ने यूपी सीएम के बयान पर कहा कि वो जो बोलते रहते हैं उससे रोजगार नहीं मिलता. संभल में हमने देखा क्या हुआ. लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाई गईं. योगी बेचारा है. मैनिफेस्टो में कितना काम हुआ इसके बारे में योगी को कुछ बताना चाहिए. कैसे-कैसे नेता लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अफसोसनाक है.

Advertisement

सीएम योगी के बयान पर सपा का रिएक्शन

दरअसल, इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में मुस्लिम सेफ हैं, अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं. इसको लेकर सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने कहा कि सीएम के बयान हकीकत से मेल नहीं खाते. 2017 के बाद मुसलमानों पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं. कानून-व्यवस्था लचर है. पीडीए के अधिकारों पर हमले हुए. आजम खान ने यूनिवर्सिटी बनवाई लेकिन सेफ नहीं. मुसलमानों के फेक एनकाउंटर किए जा रहे हैं. 

बकौल सपा प्रवक्ता- मथुरा में कोर्ट का आदेश का पालन हो रहा है. आप उसके ऊपर कमेंट कर रहे हैं. संभल में खुदाई की बात कर रहे हैं. पुलिस मुस्लिमों को खुलेआम धमका रही है. लगता है 'मठ' का कानून चल रहा है. 

वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में बेटियों पर अत्याचार बढ़ा है. आज के हालात खराब हैं. बीजेपी वाले पुरानी बातें करना और गड़े मुर्दे उखाड़ना इन सब चीजों पर अटके हुए हैं. जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. ध्यान भटका रहे हैं .

उधर, RJD सांसद मनोज झा ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'नमूना' कहने पर, कहा- "... उनका दर्शन बहुत संकुचित और संकीर्ण है. संविधान, संविधान के मर्म से उन्हें कोई मतलब नहीं... यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है कि ऐसे लोग ओहदेदार बनकर बैठे हैं."

Advertisement

सीएम योगी का बयान 

मथुरा मस्जिद विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...मथुरा की बात क्यों नहीं उठाऊं? क्या मथुरा श्री कृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं वरना वहां बहुत कुछ हो गया होता... सनातन हिंदू धर्म के सभी महत्वपूर्ण स्थान हमारी विरासत के प्रतीक हैं."

जबकि, संभल में चल रहे खुदाई कार्य पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "संभल में 54 तीर्थ स्थलों की पहचान हो गई है. जितने भी होंगे, सब ढूंढेंगे, सब निकालेंगे और दुनिया को बोलेंगे कि आकर देखें कि संभल में क्या हुआ था. संभल एक सच्चाई है...इस्लाम कहता है कि अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई कोई भी इबादत ग्रह ख़ुदा को स्वीकार नहीं है. 

बुलडोजर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जो न्याय और कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें कानून के दायरे में रहकर सबक भी सिखाया जाता है. जो जैसा समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए..."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement