Advertisement

अश्लील कमेंट करने से रोका तो मनचलों ने महिला को पीटा, फिर पति को बनाया बंधक

झांसी में एक महिला अपने घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान एक युवक ने महिला पर अश्लील कमेंट किया. इसपर महिला ने उसका विरोध किया, तो वह अपने कुछ साथियों को बुलाकर ले आया. इसके बाद महिला से गाली-गलौज करने लगा. फिर देखते ही बात इतनी बढ़ गई कि मनचलों ने महिला और उसके पति पर लाठियां बरसा दी.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मनचलों ने एक महिला को घर से खींचकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एक युवक महिला पर अश्लील कमेंट कर रहे थे और महिला ने उनका विरोध किया. वहीं, महिला से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

दरअसल, मामला मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली का है. यहां की रहने वाली एक महिला अपने घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान एक युवक ने महिला पर अश्लील कमेंट किया. इसपर महिला ने उसका विरोध किया, तो वह अपने कुछ साथियों को बुलाकर ले आया. इसके बाद महिला से गाली-गलौज करने लगा. फिर देखते ही बात इतनी बढ़ गई कि मनचलों ने महिला और उसके पति पर लाठियां बरसा दी.

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित महिला के पति को बंधक बना लिया. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से किसा ने पुरी घटना का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि पीड़त महिला ने एक प्राथना पत्र दी है. उसने बताया कि एक युवक  उसपर अश्लील कमेंट कर रहा था. वह जब इसका विरोध किया, तो कुछ लोगों ने मारपीट कर दी और पति को बंधक बना लिया. फिलहाल, घटना की वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement