Advertisement

मां का रो-रोकर बुरा हाल, पिता बेहाल, SP से लगाई गुहार...बिना वीजा प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान पहुंचे अलीगढ़ के बादल की कहानी

प्यार की खातिर बिना वीजा बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए अलीगढ़ के बादल बाबू का परिवार बेहद परेशान है. परिजनों ने आज अलीगढ़ के एसपी से मुलाकात की और मदद गुहार लगाई.

अलीगढ़ का बादल पाकिस्तान में अरेस्ट अलीगढ़ का बादल पाकिस्तान में अरेस्ट
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़ ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

प्यार की खातिर बिना वीजा बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए अलीगढ़ के बादल बाबू का परिवार बेहद परेशान है. परिजनों ने आज अलीगढ़ के एसपी से मुलाकात की और मदद गुहार लगाई. एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले में हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बादल बाबू की मां बेहोश तक हो गईं. वहीं, आपबीती सुनाते हुए पिता के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी. 

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तानी लड़की के प्यार में बॉर्डर पार करने वाले बादल के पिता कृपाल सिंह ने कहा कि बेटा दिल्ली काम करने गया था. पता नहीं कैसे वहां चला गया. लोग कह रहे हैं कि बेटा पाकिस्तान में है लेकिन हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

बकौल कृपाल सिंह- 30 दिसंबर को बात हुई थी, मगर तब उसने जगह नहीं बताई. फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि बादल पाकिस्तान में है और पुलिस की हिरासत में है. लेकिन अभी तक नहीं पता कि वह पाकिस्तान क्यों गया और कैसे गया. क्योंकि, उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे आईडी कार्ड घर पर ही रखे हैं. लड़की का कोई चक्कर नहीं है. मेरा बेटा ऐसा नहीं है. 

बादल बाबू के पिता ने कहा कि एसपी सर ने हमें भरोसा दिया है कि वह पूरी मदद करेंगे. अब हम बड़े-बड़े लोगों तक अपनी अर्जी पहुंचाएंगे और बेटे को वापस लाने के लिए सरकार से अपील करेंगे. 3 दिन से कुछ खाया-पिया नहीं जा रहा. बादल को मिलाकर हमारे तीन बेटे हैं. बादल दूसरे का बेटा है. 

Advertisement
एसपी ऑफिस पहुंचे बादल के मां-बाप

इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि थाना बरला स्थित नगला खिटकारी गांव का बादल बाबू लापता है. सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से पता चला कि उसे पाकिस्तान में अरेस्ट कर लिया गया है. उसके परिजन आज ऑफिस में आकर मिले हैं और एक एप्लीकेशन दी है. उन्होंने अपील की है कि बेटे को सकुशल वापस लाया जाए. 

फिलहाल, अलीगढ़ पुलिस इसमें पूरी संवेदना के साथ विचार करते हुए इसको एक प्रॉपर चैनल के माध्यम से मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स तक पहुंचाएगी, ताकि वह लोग हाई कमिशन आफ इंडिया जो इस्लामाबाद में स्थित है, की अथॉरिटी से बात कर सकें. इस केस में जो भी संभव मदद परिवारजन की होगी वह हम लोग करेंगे. 

जानिए बादल की कहानी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले का बादल बाबू पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फेसबुक पर मिली एक पाकिस्तानी महिला से मोहब्बत के चलते भारतीय नौजवान सरहद को पार कर गया था. 30 साल का बादल अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव का निवासी है. उसे मंडी बहाउद्दीन इलाके से पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बादल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से संपर्क किया था. इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वह बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया.

Advertisement

बादल बाबू को मोज़ा मोंग इलाके के पास संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया. जब उससे वीजा या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागज दे नहीं सका. इसके बाद पुलिस ने उसे 27 दिसंबर को पाकिस्तान कानून की विदेशी अधिनियम, 1946 की धाराओं 13 और 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

पाक पुलिस ने गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पुलिस प्रवक्ता अजमल वहीद के अनुसार, मामले की जांच जारी है. अब युवक को 10 जनवरी 2025 को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement