Advertisement

बॉडीबिल्डिंग में खिताब, रेस्टोरेंट में वेटर का काम... कानपुर एकता मर्डर केस के आरोपी जिम ट्रेनर विमल की कहानी

Kanpur Murder Case: जिम ट्रेनर विमल सोनी की सोशल मीडिया अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी और उसकी फ्रेंड लिस्ट में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या थी. हालांकि, 4 महीने पहले उसने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे. 

कानपुर: एकता गुप्ता मर्डर केस में गिरफ्तार विमल सोनी कानपुर: एकता गुप्ता मर्डर केस में गिरफ्तार विमल सोनी
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

कानपुर के जिस जिम ट्रेनर विमल सोनी पर कारोबारी की पत्नी का हत्या का आरोप है, उस विमल सोनी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि जिम ट्रेनर की सोशल मीडिया अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी और उसकी फ्रेंड लिस्ट में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या थी. हालांकि, 4 महीने पहले उसने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे. 

Advertisement

गौरतलब हो कि ये वही वक्त था जब कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता अचानक गायब हो गई थी. अब 4 महीने बाद उसकी लाश डीएम बंगले के बगल एक गड्ढे में दफन मिली है. पुलिस के मुताबिक, एकता की हत्या कर विमल ने ही उसकी लाश को गड्ढे में दफना दिया था. फिलहाल, इस मर्डर केस में विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एकता के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

वेटर का भी काम कर चुका है जिम ट्रेनर

हत्यारोपी विमल सोनी के बारे में पता चला है कि वह जिम ट्रेनर बनने से पहले होटल में वेटर का भी काम कर चुका है. इसीलिए एकता की हत्या के बाद फरारी के दौरान जब वो पंजाब पहुंचा तो कई दिन वेटर का काम करते हुए अपनी पहचान छिपाए रखी. हालांकि, आखिर में पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.

Advertisement

बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है कई खिताब 

पुलिस की पूछताछ में विमल सोनी ने बताया कि वह बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर कानपुर, मिस्टर यूपी जैसे खिताब जीत चुका है. उसने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था, हालांकि उसमें वह 5वें स्थान पर रहा था. बाद में उसने कानपुर में जिम ट्रेनर का काम शुरू किया. वो बड़े-बड़े अधिकारियों, कारोबारियों और उनकी पत्नियों को जिम सिखाता था. कथित तौर पर इसी दौरान एकता गुप्ता और विमल सोनी के बीच नजदीकी बढ़ी.

गिरफ्तार विमल सोनी

  
कैसे की थी एकता की हत्या? 

पुलिस की माने तो 24 जून को विमल ने एकता गुप्ता की हत्या की थी. इस वारदात को उसने ग्रीन पार्क की पार्किंग में खड़ी अपनी कार में अंजाम दिया था. दरअसल, पहले दोनों को बीच जमकर बहस हुई. फिर विमल ने एकता को नशीली दवा दी. आखिर में रस्सी से उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद लाश को डीएम बंगले के बगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया. विमल का दावा है कि एकता उसे शादी नहीं करने दे रही थी. शादी की बात पर विवाद कर रही थी. इसी के चलते उसे रास्ते हटाना पड़ा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement