Advertisement

'IIT वाले बाबा की कहानी अब बंद होनी चाहिए', महाकुंभ में फूट-फूटकर रोए अभय सिंह, कही ये बात

प्रयागराज महाकुंभ में आए अभय सिंह ने कहा कि पॉपुलरिटी मेरे लिए बोझ बन गई है. मैं बस अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखना चाहता हूं. 'IITian बाबा' की कहानी अब खत्म हो जानी चाहिए. पूर्णता प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारियों से मुक्त होना जरूरी है.  

'IIT बाबा' के नाम से फेमस अभय सिंह 'IIT बाबा' के नाम से फेमस अभय सिंह
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में 'IIT बाबा' के नाम से फेमस हुए अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका रोते हुए वीडियो वायरल होना. वीडियो में वह बात करते-करते भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. अभय कहते हैं- मुझे 'IIT बाबा' का टैग पसंद नहीं है. मुझे पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए. IIT वाले बाबा की कहानी अब बंद होनी चाहिए, क्योंकि जिस मोह-माया को छोड़कर मैं आया हूं, लोग वही सब मेरे साथ फिर से जोड़ रहे हैं. मेरे नाम के साथ IIT जोड़ रहे हैं, बाबा जोड़ रहे हैं.

Advertisement

आंखों में आंसू लिए और रुंधे गले से अभय सिंह आगे कहते हैं- मैंने कभी दिखावे में विश्वास नहीं किया, मेरे घरवाले लोगों से कहते थे कि मैं IIT से हूं, मैं कभी यह नहीं कहता था. फेमस होने से पहले भी मैं प्रयागराज में था, तब कहीं भी बैठ जाता था, बात कर लेता था, खा-पी लेता था, तब कोई मेरे ऊपर ध्यान नहीं देता था, लेकिन अब यह सब मुश्किल हो गया है.  

ये भी पढ़ें- महाकुंभ: IIT वाले बाबा को पहचानना हुआ मुश्किल, अभय सिंह ने बदल लिया लुक, बताई ये वजह

बकौल अभय सिंह- पॉपुलरिटी मेरे लिए बोझ बन गई है. मैं बस अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखना चाहता हूं. 'IITian बाबा' की कहानी अब खत्म हो जानी चाहिए. पूर्णता प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारियों से मुक्त होना जरूरी है.  

Advertisement

अभय ने कहा कि वह चाहते हैं कि बिना किसी का ध्यान खींचे शांति से अपनी साधना करते रहें. बस शांति चाहिए. महाकुंभ में शांति किस तरह से प्राप्त होगी, ये सब भोले भंडारी ही जानते हैं. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह ने IIT मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. फिर कनाडा में जॉब की और फोटोग्राफी सीखी. इसी दौरान अभय ने वैराग्य जीवन चुन लिया और अपना घर छोड़ दिया. कुछ समय पहले तक वह अखाड़े में साधु-संतों संग रहते थे. लेकिन अब वह अकेले विचरण कर रहे हैं. फिलहाल, अभय की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement