Advertisement

मौत का प्याला... कॉफी से पति के कत्ल की साजिश रचने वाली मुजफ्फरनगर की पिंकी की कहानी

अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की पिंकी से हुई. अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, शादी के कुछ ही महीनों बाद पिंकी और अनुज के बीच झगड़े शुरू हो गए. अनुज को यह संदेह था कि पिंकी का चाल-चलन ठीक नहीं है. अनुज ने कई बार पिंकी को मोबाइल पर किसी से बातें करते पकड़ा, जब अनुज ने एक दिन पिंकी का मोबाइल छीना, तो उसे चौंकाने वाले मैसेज और तस्वीरें मिलीं.

पिंकी पर आरोप है कि उसने कॉपी में कुछ मिलाकर पति को दे दिया पिंकी पर आरोप है कि उसने कॉपी में कुछ मिलाकर पति को दे दिया
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मुजफ्फरनगर का अनुज शर्मा इस समय मेरठ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं . डॉक्टरों के मुताबिक, लगता है कि उन्हें जहर दिया गया है. आरोप है कि उसकी पत्नी पिंकी शर्मा उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश की. 

अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी निवासी पिंकी से हुई थी. लेकिन यह शादी खुशहाल नहीं रही. अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, शादी के कुछ ही महीनों बाद पिंकी और अनुज के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. अनुज को यह संदेह था कि पिंकी का चाल-चलन ठीक नहीं है. मीनाक्षी ने बताया कि अनुज ने कई बार पिंकी को मोबाइल पर किसी से बातें करते पकड़ा, लेकिन पिंकी ने हमेशा टाल दिया. जब अनुज ने एक दिन पिंकी का मोबाइल छीना, तो उसे चौंकाने वाले मैसेज और तस्वीरें मिलीं. वह अपने किसी रिश्तेदार से ही बात करती रहती थी. 

Advertisement

तलाक चाहता था अनुज

अनुज ने कई बार इस रिश्ते पर आपत्ति जताई,बाद में पिंकी अपने मायके चली गई. बहन का कहना है कि अनुज ने भी उसे बुलाने की कोशिश नहीं की, क्योंकि वह तलाक चाहता था. लेकिन कुछ समय बाद पिंकी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए अनुज के साथ रहने की इच्छा जताई. अनुज ने उसे दूसरा मौका दिया, लेकिन पिंकी ने आते ही महिला थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई और पिंकी को अनुज के साथ घर भेज दिया. एक हफ्ते पहले जब पिंकी वापस घर आई, उसने अनुज की मां से कहा था, मैं वापस आई हूं तो किसी कारण से आई हूं. 

बहन का कहना है कि 25 तारीख को जब अनुज अपनी नौकरी से घर लौटा, तो पिंकी ने उसे कॉफी दी. कुछ ही देर में अनुज की हालत बिगड़ने लगी. जब तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो परिवार उसे अस्पताल लेकर गया. डॉक्टरों ने बताया कि किसी जहरीले पदार्थ के कारण अनुज की स्थिति गंभीर है. हालत बिगड़ते देख उसे मेरठ ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है. 

Advertisement

गाजियाबाद चली गई

बहन का कहना है कि पिंकी न ही अनुज को देखने अस्पताल आई और न ही उसके घरवाले. उल्टा, पिंकी के घरवाले उसे अपने साथ गाजियाबाद ले गए. हालांकि अनुज अब खतरे से बाहर है, लेकिन वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है और सिर्फ इशारों से बात कर पा रहा है. परिवार का आरोप है कि यह एक सोची-समझी हत्या की साजिश थी, जिसकी प्रेरणा संभवतः मेरठ कांड से ली गई होगी.सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया की सूचना मिली थी कि पिंकी द्वारा अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में मिलाकर यह जहर दे दिया गया है. अनुज के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement