Advertisement

आवारा सांडों का बहराइच में आतंक, अस्पताल में मरीजों का खा जाते हैं खाना, करते हैं हमला, देखें Video

उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों आवारा सांडों ने आतंक मचा रखा है. सड़कों से लेकर अस्पताल तक हर जगह सांड नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि मरीजों के वार्ड में घुसकर उनका खाना खा जाते हैं और लोगों पर हमला भी कर देते हैं. कुछ दिनों पहले दो लोगों पर आवारा सांड ने जानलेवा हमला किया था.

बहराइच में सांड का आतंक. बहराइच में सांड का आतंक.
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

यूपी के बहराइच में आवारा सांडोंं ने आतंक मचा रखा है. सड़कों से लेकर अस्पताल तक सांडों का आतंक जारी है. बहराइच के महाराजा सुहेल देव मेडिकल कॉलेज से आवारा सांड के उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है. इसके पहले भी सांड के हमले के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. 

दरअसल, बीते चार दिनों से एक आवारा सांडों ने अस्पताल में उत्पता मचाया हुआ है. काले रंग का सांड जनरल वार्ड में घुस जाता है. मरीजों का खाना जा जाता है. सांड के कारण मरीज और मरीज के परिजनों पर हमला करने का डर हमेशा बना रहता है.

Advertisement

वहीं, मरीजों के परिजनों का कहना है कि सांड अस्पताल के कॉरिडोर में मंडराता रहता है. मगर, अस्पताल प्रबंधन का इस ओर ध्यान नहीं है. 

 देखें युवक पर सांड के हमले का वीडियो...

खाने-पीने की चीजों पर रहती है सांड की नजर 

आज तक की टीम ने भी महाराजा सुहेल देव मेडिकल कॉलेज में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अपने पति का इलाज करा रही महिला प्रतिमा देवी ने आजतक को बताया कि अस्पताल में सांड ने उत्पात मचाया हुआ है. 

सांड बीते चार दिन से पुरुष जनरल मेडिसिन वार्ड में के आस-पास मंडराता रहता है. जह वह वार्ड में आता है, तो हम लोग घबरा जाते हैं. उसकी नजर खाने-पीने की वस्तुओं पर रहती है. उसके आते ही हम बस पति की रिपोर्ट और दवाईयां बचाने में लग जाते हैं.

मरीज की अटेंडर प्रतिमा सिंह.

ड्रिप स्टैंड से भगाते हैं सांड 

Advertisement

एक दिन सांड हमारा खाना खा गया साथ ही उसने पति के बेड को भी धक्का मारा. सांड के भगाने के लिए ड्रिप चढ़ाने में काम आने वाले स्टैंड से मारकर पति ने सांड को वार्ड से बाहर निकाला.

वहीं, एक और अटेंडर प्रभाकर पांडे ने आज तक को बताया कि उनके बहनोई पैरालाइज हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज हो रहा है. जब पांडे से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बाकी सब तो ठीक है, लेकिन एक सांड अस्पताल में घूमता रहता है. मरीजों का खाना खा जाता है और गिरा भी जाता है. 

यह है जिम्मेदारों का कहना

इस संबंध में बहराइच मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय खत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया की सांड के संबंध में जानकारी है. इस संबंध में हमने प्रशासन को दो बार पत्र भी भेजा था.

सांड के अस्पताल में घुसने और उत्पात मचाने को लेकर हमारे सीएमएस ने तुरंत एक्शन लिया था. सुरक्षा एजेंसी को पत्र लिखा और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को लापरवाही के चलते हटा दिया गया था.

साथ ही डॉ. खत्री ने कहा है कि अस्पताल कैंपस में जानवर नहीं हैं. यदि कोई जानवर मिलता भी है, तो तुरंत कार्यवाही होगी. वहीं, जब डॉ. खत्री अस्पताल परिसर पहुंचे, तो उनके सामने ही स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में मौजूद जानवरों को भगाने लगे, जिस पर डॉ. खत्री ने नाराजगी भी व्यक्त की.

Advertisement

युवक पर सांड का हमला

वहीं, बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बहराइच लखनऊ मार्ग के किनारे बंजारी मोड़ पर एजाजुल नाम के व्यक्ति पर सांड ने हमला किया था. इस हमले मे एजाजुल बुरी तरह घायल हो गया था. उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इसी क्षेत्र के विपिन श्रीवास्तव को भी सांड घायल कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement