Advertisement

Hardoi: आवारा कुत्ते का आतंक, बच्चों समेत दर्जन भर लोगों को काटा, एक मासूम की हालत नाजुक

हरदोई में एक आवारा कुत्ता बच्चों समेत दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे डर के माहौल में जी रहे हैं और बच्चों का घर के बाहर खेलना मुश्किल हो गया है.

आवारा कुत्ते ने बच्चों समेत दर्जनभर लोगों को काटा आवारा कुत्ते ने बच्चों समेत दर्जनभर लोगों को काटा
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. जहां अलग-अलग जगहों से कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं. एक ऐसा ही मामला हरदोई से आया, जहां एक आवारा कुत्ता दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. स्थानीय लोगों ने निगम से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाए, जिससे वह बेखौफ अपने घरों से निकल सकें. 

Advertisement

टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपालपुर में कुत्ते के आतंक से लोग इतने डरे हुए हैं कि उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कुत्ते के डर से बच्चों ने घर के बाहर खेलना बंद कर दिया है. यह कुत्ता दो दिन में दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कई मासूम बच्चों को लहुलुहान हालात में मेडिकल कॉलेज लाया गया. इसमें एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है और कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.  

कुत्ते के काटने से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है

हरदोई मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गोपालपुर टड़ियावा में चार बच्चों को आवारा कुत्ते ने काटा था. इसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर थी, उसे भर्ती कर लिया गया है. सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया है और तीन को प्रथामिक इलाज के बाद घर भेज दिया है. इससे पहले भी कई कुत्ते के काटने के मामले आ चुके हैं. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई. मगर, निगम की तरफ से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. यहां पर कुत्तों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों में खौफ पैदा हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement