Advertisement

मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर तगड़ा एक्शन, गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज, जानिए मामला

अब्बास अंसारी पर जेल से वसूली रैकेट चलाने और लोगों को डराने-धमकाने का आरोप है. इस मामल में अब्बास के साथ चार और लोगों पर एफआईआर हुई है.

अब्बास अंसारी अब्बास अंसारी
aajtak.in
  • चित्रकूट ,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कर्वी (चित्रकूट) पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर में विधायक अब्बास अंसारी के अलावा, उनके ड्राइवर नियाज़ अंसारी, जेल कैंटीन मैनेजर नवनीत सचान, वाराणसी के अकाउंटेंट शाहबाज आलम खान और स्थानीय सपा नेता फ़राज़ खान का नाम शामिल है. 

पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पांचों पर जबरन वसूली रैकेट चलाने और लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया है. अब्बास अंसारी चित्रकूट की रगौली जेल में बंद था. इसी दौरान वसूली रैकेट और डराने-धमकाने का आरोप लगा. 

Advertisement

एसपी ने कहा कि अब्बास अंसारी वर्तमान में कासगंज जेल में बंद है और अन्य चार जमानत पर बाहर हैं. इन चारों को पहले अब्बास और उनकी पत्नी निकहत अंसारी को जेल में एक-दूसरे से मिलने की इजाजत देने के आरोप में जेल भेजा गया था. 

मालूम हो कि अब्बास अंसारी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर मऊ सीट से जीत हासिल की. सुभासपा, जो अब एनडीए का हिस्सा है, तब समाजवादी पार्टी गठबंधन का हिस्सा थी. 

पुलिस के मुताबिक, अब्बास अंसारी पर चित्रकूट की रगौली जेल में बंद रहने के दौरान गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने और लोगों को डराने-धमकाने के इल्जाम हैं. मुकदमा कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) की तहरीर पर दर्ज किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विभिन्न मामलों में आरोपी विधायक इस वक्त कासगंज की जेल में बंद है. दूसरे चार मुल्जिम फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement