Advertisement

यूपी: खालिस्तानी आतंकी लजार मसीह पर तगड़ा एक्शन, ATS ने यूएपीए की धारा बढ़ाई, पूछताछ में हुए ये खुलासे

अब पंजाब पुलिस खालिस्तानी आतंकी लजार मसीह को अपनी कस्टडी में लेने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही अदालत से बी वारंट (प्रोडक्शन वारंट) हासिल किया जाएगा, ताकि आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा सके. 

 खालिस्तानी आतंकी लजार मसीह खालिस्तानी आतंकी लजार मसीह
आशीष श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकी लजार मसीह के खिलाफ यूपी एटीएस ने और शिकंजा कस दिया है. एटीएस ने मसीह के खिलाफ यूएपीए की धारा बढ़ा दी है. बीते सात दिनों से एटीएस की रिमांड पर चल रहे बब्बर खालसा के इस सक्रिय सदस्य से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ पूरी होने के बाद उसे दोबारा जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

अब पंजाब पुलिस लजार मसीह को अपनी कस्टडी में लेने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही अदालत से बी वारंट (प्रोडक्शन वारंट) हासिल किया जाएगा, ताकि आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा सके. 

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के दो गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, NIA की जांच में हुए बड़े खुलासे

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान मसीह ने बब्बर खालसा के कई अन्य आतंकियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई हैंडलर्स के बारे में अहम जानकारियां दी हैं. हालांकि, उसने महाकुंभ में आतंकी साजिश रचने के आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह सिर्फ यूपी में शरण लेने के लिए छिपा था. 

पूछताछ में लजार मसीह ने बताया कि वह गाजियाबाद से अपना पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहा था. उसका मकसद भारत से भागकर पुर्तगाल में शरण लेना था, क्योंकि पंजाब पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अब यूपी ATS करेगी बब्बर खालसा के आतंकी लाजर मसीह मामले की जांच

पंजाब में पुलिस चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों के बारे में पूछताछ में लजार मसीह ने स्वीकार किया कि इन हमलों में इस्तेमाल किए गए ग्रेनेड उसे रोहित मसीह और विशाल मसीह ने मुहैया कराए थे. एटीएस ने इस खुलासे को पंजाब पुलिस से साझा करने की तैयारी कर ली है. 

अब पंजाब पुलिस इन जानकारियों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई को अंजाम देगी. लजार मसीह की गिरफ्तारी और पूछताछ से आतंकवाद से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement