Advertisement

ग्रेटर नोएडा: Thar में मिला युवक का शव, दिल्ली से लापता छात्र के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी के पास थार गाड़ी में दिल्ली निवासी हर्ष मिश्रा का शव संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. बिसरा सुरक्षित कर पुलिस जांच में जुटी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यूनिवर्सिटी के पास खड़ी थार में मिला शव  यूनिवर्सिटी के पास खड़ी थार में मिला शव
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पास एक थार गाड़ी से दिल्ली निवासी युवक हर्ष मिश्रा का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में था, जो अंदर से लॉक थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

3 दिसंबर को यह घटना सामने आई, जब पुलिस को यूनिवर्सिटी के पास एक थार गाड़ी में युवक के होने की सूचना मिली. जांच में पता चला कि मृतक दिल्ली के शालीमार बाग का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, जिसके बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है.

थार में मिला युवक का शव

थाना नॉलेज पार्क प्रभारी ने जानकारी दी कि हर्ष मिश्रा शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है और अन्य जरूरी कार्रवाई जारी है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मृतक के परिवार ने दिल्ली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत का असल कारण क्या है. जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement