Advertisement

गाड़ियों का काफिला, स्टंटबाजी, नारेबाजी... VIDEO वायरल होने के बाद आजमगढ़ में सपा MLC गुड्डू जमाली समेत 25 पर FIR

Azamgarh News: सपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के काफिले में स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.  आजमगढ़ पुलिस ने गुड्डू जमाली समेत 25 लोगों पर एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

आजमगढ़: गुड्डू जमाली के काफिले में स्टंटबाजी आजमगढ़: गुड्डू जमाली के काफिले में स्टंटबाजी
राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

यूपी के आजमगढ़ में सपा के नवनिर्वाचित MLC शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के काफिले में स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.  आजमगढ़ पुलिस ने गुड्डू जमाली समेत 25 लोगों पर एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. अब स्टंटबाजी में शामिल कारों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. 

बता दें कि गुड्डू जमाली हाल ही में बसपा का दामन छोड़ सपा में शामिल हुए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें MLC बनाया है. बीते दिनों MLC बनाने के बाद आजमगढ़ में उनका स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. जहां उनके काफिले में समर्थकों ने स्टंट किया और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी किया. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद एमवी एक्ट के उल्लंघन में गुड्डू जमाली, अब्दुल्ला और नोमान अहमद सहित 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. साथ ही गाड़ियों की सीज करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क गुड्डू जमाली की गाड़ियों का काफिला निकल रहा है. कई गाड़ियों में बड़े-बड़े झंडे लगे हैं. कुछ युवक कार के शीशे खोल बाहर लटके हुए हैं. नारेबाजी और झंडे लहराए जा रहे हैं. काफिले के चलते सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. 

मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें गाड़ियों का काफिला जा रहा है. इसमें कुछ व्यक्ति खिड़की से गाड़ी के बाहर हैं, हाथ हिला रहे हैं. इस स्टंटबाजी की जांच इंस्पेक्टर कोतवाली को सौंपी गई है.  इसपर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement