
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्टंटबाजी के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना सेक्टर-126 इलाके का है. यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पास Thar गाड़ी से स्टंटबाजी पर कुछ असामाजिक तत्व स्टूडेंट्स और दूसरे लोगों को डराते दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल करीब 6 सेकंड के वीडियो में एक महिंद्रा थार गाड़ी को नोएडा सेक्टर-125 में एक यूनिवर्सिटी के बाहर खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि थार चालक गाड़ी को तेजी से किसी पास लाता है और अचानक डराते हुए ब्रेक लगा देता है. हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई भी थार से नहीं टकराया लेकिन इस तरह के खतरनाक स्टंट से किसी की जान भी जा सकती थी.
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और थार गाड़ी की पहचान कर 35 हजार रुपए का चालान कर दिया. साथ ही थाना सेक्टर-126 पुलिस अब गाड़ी और गाड़ी चालक के तलाश में जुट गई है. देखें Video:-
बता दें कि नोएडा सेक्टर 125 में आए दिन इस तरह के स्टंटबाजी और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस ने भी सेक्टर 125 इलाके में कई अभियान चलाए लेकिन उसके बाद भी इस तरह के मामले आते ही जा रहे हैं.