Advertisement

सड़क पर ओवरस्पीड कार और नोटों की बारिश... Video वायरल हुआ तो कटा चालान

नोएडा के सेक्टर-37 में कुछ युवकों ने कारों में स्टंटबाजी करते हुए सायरन बजाया. साथ ही कार की विंडो से निकलकर नोटों की बारिश भी की. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. कारों का चालान काटा गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर पुलिस कई महीनों से लगातार स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन बावजूद इसके स्टंटबाज अपनी हरकतों सो तौबा नहीं कर रहे. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-37 के पास का है. यहां सड़क पर ओवरस्पीड कार की खिड़की से बाहर निकलकर हुड़दंगबाजी करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वे चलती कारों में सायरन बजाकर फिर विंडो से बाहर निकलकर नोटों की बारिश करते दिखे.

Advertisement

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लेकर उन गाड़ियों का चालान काट दिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक वीडियो नोएडा के सेक्टर-37 से वायरल हुआ है. हमें जब सूचना मिली कि कुछ युवकों ने सिटी सेंटर के बाहर कारों में न केवल स्टंटबाजी की, बल्कि गाड़ी की विंडो से निकलकर नोट बरसाए. सायरन भी बजाया.

वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया गया. फिर उन गाड़ियों का पता लगाकर चालान काटा गया. युवकों को दोबारा ये सब ना करने की हिदायत भी दी गई. कहा गया कि अगर दोबारा उन्होंने इस तरह की हरकत की तो सीधे जेल ही हवा खानी पड़ सकती है.

स्टंटबाजों को नहीं है पुलिस का खौफ

आपको बता दें कि बीते कई महीनों से नोएडा पुलिस पूरे जनपद में अबतक सैकड़ों स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और कई माध्यम से समझाने का प्रयास किया है. बावजूद इसके स्टंटबाज लगातार कहीं ना कहीं स्टंटबाजी करते हुए नजर आ जाते हैं. फिर सोशल मीडिया पर खुद ही अपने वीडियो भी डाल देते हैं, ताकि वे फेमस हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement