Advertisement

कानपुर में सब इंस्पेक्टर की Heart Attack से मौत, जिम से लौटने के बाद सीने में उठा था दर्द

Kanpur News: जिम से घर आने के बाद सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा को सीने में दर्द महसूस हुआ था, इसके कुछ देर बाद यह घटना घटी. मृतक काकादेव थाने में तैनात था.

कानपुर में दारोगा की हार्ट अटैक से मौत कानपुर में दारोगा की हार्ट अटैक से मौत
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. जिम से घर आने के बाद उसको सीने में दर्द महसूस हुआ, इसके कुछ देर बाद यह घटना घटी. हालांकि, सब इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया था मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक काकादेव थाने में तैनात था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम विष्णु शर्मा है. रोज की तरह विष्णु जिम गए थे. मगर लौटने के बाद आज उनको बेचैनी और सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. 

मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामला कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र का है. 

पुलिसवालों ने बताया कि जैसे ही सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा की हालत बिगड़ी परिजन व अन्य साथी पुलिसकर्मी उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विष्णु शर्मा 2022 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वो अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी छोड़ गए हैं. सूचना मिलने पर डीसीपी सेंट्रल जोन दिनेश त्रिपाठी समेत कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

Advertisement

गौरतलब हो कि युवाओं में दिल के दौरे के मामले अचानक बढ़ गए हैं. अधिकांश मौतें शारीरिक गतिविधि करते समय हुई हैं. पिछले महीने लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) की मौत भी हार्ट अटैक से हो गई थी. मृतक इंस्पेक्टर 2013 बैच के थे और लखनऊ में कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे. वह छुट्टी में अपने परिवार से मिलने प्रयागराज जा रहे थे. मगर रास्ते में बस के अंदर ही उनकी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement