Advertisement

UP Crime: क्लीनिक में दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या, आरोपी डॉक्टर फरार

प्रयागराज में एक दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक अपना मकान बनवा रहा था. जिसकी वजह से आरोपी डॉक्टर का उसके साथ विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पकंज (फाइल- फोटो) पकंज (फाइल- फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

प्रयागराज से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां क्लिनिक में दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पंकज नाम का युवक थरवई इलाके के 40 नंबर गोमती के जनकल्याण चिकित्सालय में गया था. किसी बात पर उसकी डॉक्टर से बहस हो गई और वहीं उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद से क्लिनिक चलाने वाला रोहित फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 

दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहित शर्मा खुद को स्वरुप रानी अस्पताल का डॉक्टर बताकर क्लीनिक चलाता था. मृतक युवक के पिता पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बताए जा रहे हैं. जो वह वाराणसी के सारनाथ थाने में तैनात हैं.

युवक के शव को पुलिस ने लेकर मर्चरी में रखा दिया है. मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंचे और पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे. पंकज यादव थरवई क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव का रहने वाला है. फिलहाल वो तेलियरगंज में रहता था. जिस अस्पताल में उसकी हत्या हुई है उसी के पीछे वह अपना घर बनवा रहा था.

Advertisement

पुलिस हत्यारे को पकड़ने में जुटी

इसी को लेकर उसका डॉक्टर से विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. आईपीएस अभिषेक भारती के मुताबिक अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement