Advertisement

Hardoi: अचानक बिना ड्राइवर के चल पड़ी बस, पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदते हुए दूसरी गाड़ी से भिड़ी, VIDEO

हरदोई जिले में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी. बस ने एक पंप कर्मी को रौंद दिया. हादसे में कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरदोई में बस ने पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदा हरदोई में बस ने पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदा
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी. बस ने एक पंप कर्मी को रौंद दिया. हादसे में कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तकनीकी खरीबी के चलते बंद बस चल पड़ी थी, जिससे ये घटना हुई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला शहर के थाना कोतवाली इलाके स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टंडन पेट्रोल पंप का है. यहां एक निजी बस पहुंचकर खराब हो गई थी. ड्राइवर बस को मौके पर खड़ा करके नीचे उतरकर मैकेनिक को लेने गया था. तभी बिना ड्राइवर के खड़ी बस अचानक चल पड़ी और पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदते हुए सड़क पार कर दूसरी बस से टकराकर रुक गई. 

गनीमत यह रही घटना के समय पेट्रोल पंप पर भीड़ नहीं थी और बस में यात्री भी मौजूद नहीं थे. फिलहाल, पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है. तकनीकी खरीबी के चलते हादसा होने की बात सामने आ रही है. 

बता दें कि थाना माधोगंज के डकौली गांव का रहने वाला तेजपाल यादव 'टंडन पेट्रोल पंप' पर काम करता है. आज तेजपाल यादव एक कस्टमर की बाइक में हवा भर रहा था, तभी पेट्रोल पंप पर निजी बस फ्यूल भराने आई और वहीं पर खराब हो गई. बस के खराब होने के बाद ड्राइवर बस से उतरकर मैकेनिक को बुलाने चला गया. उसके जाने के कुछ ही देर बाद बस अचानक अपने आप चल पड़ी और फिर तेजपाल को रौंदती हुई सड़क पार करके सामने खड़ी एक बस से टकरा गई. 

Advertisement

हादसे के बाद तमाम लोग एकत्रित हो गए और तेजपाल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां गंभीर हालत में उसका उपचार किया जा रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने निजी बस को कब्जे में लिया है और कार्यवाही में जुट गई है. 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली शहर अंतर्गत टंडन पेट्रोल पंप पड़ता है, उसी के ही पास एक बस खराब हालत में खड़ी थी तभी अचानक वह चल पड़ी. वहीं पर सड़क के किनारे तेजपाल जो कि हवा भरा रहे थे वह उसकी चपेट में आ गए. घायल तेजपाल को तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. बस को कब्जे में लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement