Advertisement

शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत, डॉक्टर बोले- गैंगरेप पीड़िता से भी बदतर थी हालत

मृतका की भाभी ने बताया की जब उसने ननद से जोर देकर पूछा तो उसने बताया कि पति ने उसके साथ सेक्सवर्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए. जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. फिर युवती को गायनोकोलॉजिस्ट को दिखाया गया. चेकअप के बाद गायनोकोलॉजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं. जैसे गैंगरेप किया गया हो.

प्रतीकात्मक फोटो) प्रतीकात्मक फोटो)
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 8 दिन बाद ही दुल्हन को पति की हैवानियत का शिकार होना पड़ा. आरोप है कि पति ने सेक्सवर्धक गोलियां खाकर पत्नी से प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए. जिसके चलते पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसे इलाज के लिए कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि महिला की हालत गैंगरेप पीड़िता से भी ज्यादा खराब थी. पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. दुल्हन के भाई ने दूल्हे समेत ससुराल वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि युवती की बीती शादी बीते तीन फरवरी को हुई थी और बारात उरई से आई थी. दुल्हन के माता- पिता नहीं है, भाई ने ही बहन की शादी कराई थी. 

गलत तरीक से सेक्स करने से हुई दुल्हन की मौत

बताया जा रहा है कि चार फरवरी को दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल आई थी. मृतिका की भाभी का कहना है कि सात फरवरी को वह अपने पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में कानपुर गई थी. इसी दौरान ननंद के ससुराल से फोन आया और उन्होंने आरोप लगाया कि बीमारी छुपाकर शादी कराई है. उसे उल्टियां हो रही है. इसके बाद वो शादी छोड़कर उरई अपनी ननंद को देखने पहुंची. फिर उन्होंने ननद को कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार हुआ पर आराम नहीं मिला. 

Advertisement

मृतिका की भाभी ने बताया की जब उसने ननद से जोर देकर पूछा तो उसने बताया कि पति ने उसके साथ सेक्सवर्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए. जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. फिर युवती को गायनोकोलॉजिस्ट को दिखाया गया. चेकअप के बाद गायनोकोलॉजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं. जैसे गैंगरेप किया गया हो. क्योंकि उसे अंदरूनी जख्म जख्म हो और इंफेक्शन फैल गया. 10 फरवरी को युवती की कानपुर में मौत हो गई. 

तहरीर मिलने पर पुलिस लेगी एक्शन 

मृतक के भाई का कहना है कि वह ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देगा. थाने के इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि यह घटना उरई जिला जालौन में हुई. इसकी FIR उसी थाने में दर्ज होगी. अगर हमें एप्लिकेशन मिलती है तो हम उस पर कार्रवाई के लिए उरई भेज देंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement