Advertisement

सुल्तानपुर कांड का नया वीडियो... सबसे पहले दुकान में घुसा था अनुज, मंगेश यादव ने पहना था हेलमेट, फुरकान और अंकित भर रहे थे माल

सुल्तानपुर डकैती मामले में यूपी पुलिस की ओर से नया वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ज्वेलरी शॉप में सबसे पहले अनुज सिंह घुसा था और एनकाउंटर में मारा गया मंगेश यादव हेलमेट पहनकर तीसरे नंबर पर घुसा था.

सुल्तानपुर लूट का नया वीडियो सुल्तानपुर लूट का नया वीडियो
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

सुल्तानपुर डकैती कांड में यूपी पुलिस ने पहली बार वीडियो जारी किया है, जिसमें अपराधियों के नाम के नाम के साथ सीसीटीवी और तस्वीरें भी हैं. इस वारदात के 15 दिन बाद यूपी पुलिस के डीजीपी ने बताया कि अंकित, अरबाज, मंगेश यादव, अनुज प्रताप सिंह और फुरकान ने दुकान में घुसकर डकैती डाली थी. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है सबसे पहले दुकान में अनुज घुसा था और मंगेश यादव ने हेलमेट पहना हुआ था.  

Advertisement

डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और एडीजी जोन ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस वीडियो के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले दुकान के अंदर सफेद गमछा और सफेद शर्ट में अनुज प्रताप सिंह पहुंचा था. एनकाउंटर में मारा गया मंगेश हेलमेट पहनकर तीसरे नंबर पर घुसा था और पिस्तौल तानकर धमका रहा था. इतना ही नहीं उसने दुकानन में मौजूद लोगों को हिलने-डुलने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फुरकान नाम का आरोपी ब्लैक हेलमेट में पिस्टल लगाकर पहुंचा था और फिर अंकित यादव के साथ मिलकर डकैती का माल बैग में भर रहा था. 

सुल्तानपुर लूट कांड में शामिल था मंगेश यादव... DGP ने पेश किए सबूत, बोले- पुलिस जाति देखकर नहीं करती काम 

Advertisement

वहीं मंगेश यादव एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग जाति या किसी अन्य फैक्टर को देखकर काम नहीं करता है. जिन लोगों को सुल्तानपुर की वारदात में संलिप्त बताया गया है, उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने कहा कि मंगेश यादव भी सुल्तानपुर लूट में शामिल था. पुलिस के पास उसके शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं. पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और साक्ष्य आधारित है. डीजीपी ने सीसीटीवी दिखाकर दावा किया कि मंगेश खुद दुकान में घुसकर लूट कर रहा था. 

'मंगेश यादव की हत्या हुई है', सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव

सुल्तानपुर से पहले लखनऊ और सूरत में की थी लूट

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में विपिन सिंह के गैंग ने करोड़ों की लूट की थी. गैंग द्वारा पहले भी लखनऊ और सूरत में घटना को अंजाम दिया गया. लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जौनपुर से चोरी की गई थी जिसमें मंगेश यादव की भूमिका थी. भागने के लिए बोलेरो का इस्तेमाल किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी से बाद लूटी गई चांदी, सोना और नगदी बरामद की गई. अभी अंकित, अरबाज, फुरकान, अजय, अनुज प्रताप सिंह की गिरफ्तारी बाकी है. विपिन सिंह से पूछताछ के बाद दुर्गेश, अरविंद यादव, विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.  

Advertisement

500 मीटर दूर थाना और भीड़-भाड़ वाला बाजार... सुल्तानपुर में दिनदहाड़े 2 करोड़ का सोना-चांदी लेकर ऐसे फरार हुए बदमाश 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement