Advertisement

सुल्तानपुर: कोतवाल की कांग्रेसियों से हुई बहस तो खो बैठे आपा, फाड़ दी खुद की वर्दी- Video

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पहुंचे पुलिस इस्पेक्टर ने खुद की वर्दी फाड़नी शुरू कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वर्दी फाड़ते कोतवाल वर्दी फाड़ते कोतवाल
नितिन श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर में बुधवार को एक अजब-गजब मामला देखने को मिला,  जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर साहब (कोतवाल) खुद ही अपनी वर्दी फाड़ते नजर आए. इंस्पेक्टर साहब की ये हरकत किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके कारण अब पुलिस की हर तरफ किरकिरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: 'ज्यादा ना गरमा, बताए देत हई...' सुल्तानपुर में दारोगा से भिड़ गए बाहुबली मोनू सिंह, VIDEO

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से हाथों में बैनर-पोस्टर लिए जुलूस निकालते हुए सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए. कांग्रेसी अपना ज्ञापन, जिलाधिकारी को सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने लगे.

 इस दौरान गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया. इसी बात को लेकर नाराज कांग्रेसी कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कांग्रेसियों को समझाने पहुंचे कोतवाली नगर के इंचार्ज इंस्पेक्टर नारद मुनि सिंह और कांग्रेसियों में नोक झोंक शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर डकैती केस में 66 दिन बाद एक और आरोपी अंकित यादव गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम, मंगेश यादव और अनुज सिंह एनकाउंटर में हो चुके हैं ढेर

Advertisement

इंस्पेक्टर और कांग्रेसियों  के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नारदमुनि सिंह गुस्से में आ गए और खुद अपनी वर्दी को अपने ही दोनों हाथों से फाड़ दिया. जिसका किसी राह चलते ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कोतवाल साहब का खुद अपनी वर्दी फाड़कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को देख लेने की बात कहने का वीडियो वायरल होने पर अब हर तरफ पुलिस की किरकिरी होना शुरू हो गयी है.

 वहीं मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसी तरह कांग्रेसियों को समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन को शांत करवाया गया. हालांकि, बाद में मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंप कांग्रेसी वापस लौट आए. मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई करने की बात जरूर कह रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement