Advertisement

500 मीटर दूर थाना और भीड़-भाड़ वाला बाजार... सुल्तानपुर में दिनदहाड़े 2 करोड़ का सोना-चांदी लेकर ऐसे फरार हुए बदमाश 

सुल्तानपुर की जिस ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती हुई, उसमें बदमाश दो करोड़ रुपये का सोना-चांदी लूट ले गए. यह दुकान पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूर और बीच बाजार में है. जहां हमेशा चहल-पहल बनी रहती है.

सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े दो करोड़ की लूट सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े दो करोड़ की लूट
aajtak.in
  • सुल्तानपुर,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में जिस ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती डालकर दो करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया गया, वो शॉप पुलिस थाने से महज 500 की दूरी पर है. इस वारदात को अंजाम देने के नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान के अंदर घुसे और 10 से 15 मिनट में ही इतनी बड़ी लूट को अंजाम दे दिया. उसके बाद पिस्टल लहराते हुए बाइकों से भाग गए.  

Advertisement

दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दुकान में डकैती की इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. इनमें से कुछ बदमाश हेलमेट लगाकर आए थे तो कुछ ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था. उनके हाथों में पिस्तौलें थीं. दुकान से सोना-चांदी के जेवर और कैश उठाने के बाद वो दुकान से फरार हो गए.  

पीड़ित कारोबारी भरत सोनी ने पुलिस को बताया कि दुकान में घुसते ही डकैतों ने पिस्तौलें तान दीं और वहां मौजूद सभी लोगों का सिर झुका दिया. फिर सीधे लॉकर और कैशबॉक्स तक पहुंच गए. सिर नीचे किए जाने की वजह से कोई भी डकैतों का हुलिया नहीं देख सका. इतना ही नहीं डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर ले जाने की कोशिश भी की. दुकान में डकैती ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल के लिए डीबीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. 

Advertisement

सर्राफ ने पुलिस को बताई दो करोड़ की लूट

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ज्वेलर्स ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी की लूट बताई है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दो बाइकों से पांच बदमाश आए थे. उनमें से तीन हेलमेट पहने हुए थे, जबकि दो अपना चेहरा ढंका हुआ था. भरत सोनी और उसका छोटा बेटा काउंटर पर बैठे हुए थे. इसी दौरान हेलमेट लगाए हुए दो बदमाश आए और उन्होंने पिस्तौल तान दी. उन्होंने बेग देते हुए ज्वेलरी और कैश उसमें भरने की धमकी दी. बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर 10 मिनट के अंदर प्रयागराज हाईवे की ओर बाइक से भाग गए.  

इस घटना की सूचना पर अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार और एसपी सोमन तुरंत मौके पर पहुंचे. आईजी ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम लगाई गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने दावा किया जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर रिकवरी करवाई जाएगी. आईजी ने कहा कि लूट के अमाउंट को लेकर कैलकुलेशन किया जा रहा है, फिलहाल शुरुवाती सुराग पर पुलिस काम कर रही है.

सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने डाला डाका, गहने और कैश लूटकर पिस्टल लहराते हुए भागे, Video

Advertisement

बाजार में किसी को पता क्यों नहीं चला? 

जिस ज्वेलरी शॉप पर ये वारदात हुई वह वातानुकूलित है. शटर के भीतर दुकान का बाहरी हिस्सा कांच से घिरा हुआ है और दरवाजा भी कांच का है. इस कांच पर ऐसी फिल्म लगी है, जिसकी वजह से अंदर बैठा हुआ व्यक्ति बाहर सबकुछ देख सकता है, लेकिन बाहर का व्यक्ति अंदर कुछ नहीं देख सकता. ऐसा लगता है कि जिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उन्होंने अच्छी तरह दुकान की रेकी की थी, उन्हें दुकान के बारे में हर छोटी-बड़ी चीज पता थी, जिसका उन्होंने फायदा उठाया. इतना ही नहीं अंदर की चीख-पुकार भी कांच की वजह से बाहर नहीं जा सकती. 

शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पद तक सीमित: अखिलेश 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आपसी लड़ाई में इतनी उलझ गई है कि शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पदनाम तक ही सीमित हो गया है. भीड़भाड़ वाले इलाके चौक घंटाघर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर हथियार के बल पर डकैती में पांच करोड़ की बेखौफ लूट दर्शाती है कि भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है. भाजपा राज ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी बनकर रह गया है.  

Advertisement

शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा 

इस घटना को लेकर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि कहीं सरकार ने अपराधियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति तो लागू नहीं कर दी है. शिवपाल ने कहा, "सुल्तानपुर से मिले लूट की सीसीटीवी की तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि प्रदेश में अपराधी बिलकुल बेखौफ हैं. फिर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जीरो टॉलरेंस के दावे का का अर्थ क्या है. कहीं सरकार ने अपराधियों के लिए ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति तो लागू नहीं कर दी है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement